गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arjun kapoor tabu film kuttey motion poster out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (14:09 IST)

'कुत्ते' का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म के हर किरदार का जबरदस्त लुक आया सामने

'कुत्ते' का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म के हर किरदार का जबरदस्त लुक आया सामने | arjun kapoor tabu film kuttey motion poster out
बॉलीवुड फिल्मकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुत्ते' का बहुप्रतीक्षित पहला लुक सामने आ चुका है और जो कुछ हट के पेश करने की उम्मीद की तरफ इशारा करता है। फिल्म का पहला पहले मोशन पोस्टर जारी किया गया है। 

 
ये पोस्टर अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज के रफ और रस्टी लुक की झलक देता है। ये मोशन पोस्टर आसमान भारद्वाज द्वारा बनाई गई शरारत भरी दुनिया की पहली झलक है।
 
बता दें, एक अनाउंसमेंस पोस्टर के साथ पिछले साल कुत्ते का एलान किया गया था और जिसके बाद निर्माताओं को दर्शकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म को आसमान और विशाल भारद्वाज ने लिखा हैं। यह फिल्म आसमान के निर्देशन की पहली फिल्म हैं। 
 
लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित 'कुत्ते' गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज देंगे और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं। कुत्ते 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
साउथ की ब्यूटी क्वीन तान्या होप ने अपने ग्लैमरस अंदाज से इंटरनेट पर मचाया तहलका