गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth malhotra film mission majnu teaser release
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (13:18 IST)

फिल्म 'मिशन मजनू' का टीजर रिलीज, रॉ एजेंट बनकर देश सेवा करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा

फिल्म 'मिशन मजनू' का टीजर रिलीज, रॉ एजेंट बनकर देश सेवा करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा | sidharth malhotra film mission majnu teaser release
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही जासूसी थ्रिलर फिल्म 'मिशन मजनू' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। बीते दिनों इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की गई थी। 

 
अब 'मिशन मजनू' का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा देश के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तानी धरती पर भारत के गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करते हैं।
 
यह फिल्म पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे साहसी गुप्त ऑपरेशन से प्रेरित है। फिल्म 1970 के दशक में सेट की गई है। फिल्म की पहली झलक में सिद्धार्थ को एक रॉ एजेंट के किरदार में दिखाया गया है। टीजर में एक्टर कहते हैं, 'मैं भारत की रक्षा के लिए कुछ भी करूंगा।'
 
गौरतलब है कि रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित फिल्म मिशन मजनू को, परवेज़ शेख, असीम अरोरा, और सुमित बठेजा ने लिखा है। फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है। यह फिल्म 20 जनवरी, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला है खूब मजेदार : ऐसा होता है बुढ़ापे का प्यार