गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. chitrangda singh shoots for her indo italian film along with marco leonardi
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (17:34 IST)

इंडो इटैलियन फिल्म में मार्को लियोनार्डी के साथ नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह, शुरू की शूटिंग

इंडो इटैलियन फिल्म में मार्को लियोनार्डी के साथ नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह, शुरू की शूटिंग | chitrangda singh shoots for her indo italian film along with marco leonardi
बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह, फिल्मकार गौतम घोष की अगली इंडो-इटैलियन फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह इटली के दिग्गज अभिनेता मार्को लियोनार्डी के साथ दिखेंगी। 

 
इस फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन महामारी के कारण बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म की भी शूटिंग रुक गई और अब टीम ने एक बार फिर से फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा मुंबई और जबलपुर में शूट किया जाएगा।
 
फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में प्लेन ऑरेंज साड़ी और कम से कम मेकअप में चित्रांगदा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। 
 
इस फिल्म की पटकथा गौतम घोष और जगन्नाथ गुहा ने लिखी हैं, साथ ही दो इटैलियन स्क्रिप्ट राइटर एमेडियो पगनीनी और सर्जियो स्कैपग्निनी ने भी स्क्रिप्ट पर काम किया हैं। इस फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी और आंशिक रूप से इटैलियन में बनाया जा रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
रिद्धि डोगरा के हाथ लगा एक और प्रोजेक्ट, वेब सीरीज 'पिचर्स' के दूसरे सीजन में आएंगी नजर