नाना पाटेकर ने की अनिल शर्मा की शिकायत, वनवास के निर्देशक को बताया बकवास आदमी
'गदर 2' जबरदस्त सफलता के बाद निर्देशक अनिल शर्मा अब नई फिल्म 'वनवास' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष 'गदर' और 'गदर 2' में तारा सिंह के बेटे जीते का रोल निभा चुके हैं।
फिल्म 'वनवास' एक पारिवारिक ड्रामा है, जो पिता और बेटे के रिश्ते की गहराई को दिखाती है। फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसमें जबरदस्त ड्रामा और इमोशन्स होंगे। अनिल शर्मा ने फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में नाना पाटेकर ने अनिल शर्मा के बारे में कुछ किस्से साझा किए।
बातचीत के दौरान नाना पाटेकर ने मजाक में अनिल शर्मा को बकवास आदमी कहा। जब नाना पाटेकर से पूछा गया कि लोग उनके साथ काम करने से क्यों डरते थे, तो उन्होंने जवाब दिया, 'अनिल शर्मा एक बकवास इंसान हैं। पहली गदर हिट होने के बाद, वह मुझे रोज बताते थे कि ये कहानी है, वो कहानी है, लेकिन उन्होंने कभी मुझसे संपर्क नहीं किया।'
नाना पाटेकर और अनिल शर्मा ने एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म वनवास के लिए साथ काम किया है, जिसमें उत्कर्ष शर्मा भी हैं। ज़ी स्टूडियो द्वारा समर्थित और अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित वनवास, गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 की सफलता के बाद दोनों का तीसरा प्रोजेक्ट है। अब, वे अपनी नई फिल्म वनवास के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
वनवास, जो अनिल शर्मा द्वारा लिखी, निर्मित और निर्देशित है, 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं, और ज़ी स्टूडियोज़ इसे वर्ल्डवाइड रिलीज़ कर रहा है।