सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prasar Bharati unveils its own OTT platform Waves at IFFI
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (17:18 IST)

नेटफ्लिक्स-प्राइम वीडियो को टक्कर देने आया Waves, प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म

Prasar Bharati unveils its own OTT platform Waves at IFFI - Prasar Bharati unveils its own OTT platform Waves at IFFI
राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने अपना खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म 'वेव्स' (Waves) 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में लॉन्च कर दिया है। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने इफ्फी के उद्घाटन समारोह में प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ का शुभारंभ किया।
 
भारत के प्रतिष्ठित सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन ने डिजिटल स्ट्रीमिंग सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफ़ॉर्म में कदम रखा है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य उत्कृष्ट कंटेंट और समकालीन प्रोग्रामिंग का एक समृद्ध मेल पेश करके आधुनिक डिजिटल रुझानों को अपनाते हुये पुरानी यादों को ताज़ा करना है। 
 
रामायण, महाभारत, शक्तिमान और हम लोग जैसे कालातीत शो की लाइब्रेरी के साथ, यह प्लेटफ़ॉर्म भारत के अतीत के साथ सांस्कृतिक और भावनात्मक जुड़ाव की तलाश करने वाले दर्शकों को अपनी ओर खींचता है। इसके अतिरिक्त, यह समाचार, वृत्तचित्र और क्षेत्रीय सामग्री प्रस्तुत करता है, जो समावेशिता और विविधता के प्रति प्रसार भारती की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। 
 
अपनी दशकों पुरानी विरासत और राष्ट्रीय दायित्व का लाभ उठाकर, दूरदर्शन का ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पारंपरिक टेलीविज़न और आधुनिक स्ट्रीमिंग के बीच की कमी को दूर करता है, और तकनीक-प्रेमी युवाओं और पुरानी पीढ़ियों तक बराबर रूप से पहुंचता है।
 
‘वेव्स’ एक बड़े एग्रीगेटर ओटीटी के रूप में प्रवेश कर रहा है, जिसमें समावेशी भारत की कहानियां हैं, जो भारतीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ जोड़ती हैं। यह 12 से अधिक भाषाओं जैसे हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, तमिल, गुजराती, पंजाबी, असमिया में उपलब्ध होगा। 
 
यह इन्फोटेनमेंट की 10 से शैलियों में विस्तृत होगा। यह वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडियो स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, 65 लाइव चैनल, वीडियो और गेमिंग सामग्री के लिये कई ऐप इन ऐप इंटीग्रेशन और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओनडीसी) समर्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा प्रदान करेगा।
 
रचनात्मक अर्थव्यवस्था में युवा रचनाकारों की क्षमता को उजागर करने के लिये एक सचेत कदम के रूप में, वेव्स राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार विजेताओं जैसे कामिया जानी, आरजे रौनक, श्रद्धा शर्मा के साथ सामग्री रचनाकारों को मंच प्रदान करता है। वेव्स ने एफटीटीआई, अन्नपूर्णा और एएएफटी जैसे फिल्म और मीडिया कॉलेजों के छात्रो के लिये अपना पोर्टल खोला है।
 
55वें इफ्फी में युवा फिल्म निर्माताओं पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही, वेव्स में नागार्जुन और अमला अक्किनेनी द्वारा अन्नपूर्णा फिल्म और मीडिया स्टूडियो के छात्रों की फिल्म 'रोल नंबर 52' का प्रदर्शन किया जाएगा। अस्सी के दशक के शाहरुख खान के लोकप्रिय शो फौजी का आधुनिक रूपांतरण ‘फौजी 2.0’, ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा कपूर की ‘किकिंग बॉल्स’, एक क्राइम थ्रिलर ‘जैक्सन हॉल्ट’ और मोबाइल टॉयलेट पर आधारित ‘जाइए आप कहां जायेंगे’ वेव्स में प्रदर्शित होंगी। 
 
वेव्स में अयोध्या से प्रभु श्रीराम लला की आरती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मासिक मन की बात जैसे कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण सम्मिलित हैं। 22 नवंबर से वेव्स पर आगामी यूएस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण होगा। वेव्स, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत सी-डैक के साथ साझेदारी में दैनिक वीडियो संदेशों के साथ साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान भी शुरू करेगा। इस अभियान को साइबर क्राइम की दुनिया और साइबर अलर्ट (डीडी न्यूज फीचर द्वारा) जैसे कार्यक्रमों का सहयोग मिलेगा।
 
वेव्स पर अन्य फिल्मों और शो में फंतासी एक्शन सुपर हीरो मंकी किंग: द हीरो इज बैक, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फौजा, अरमान, विपुल शाह का थ्रिलर शो भेद भरम, पंकज कपूर अभिनीत पारिवारिक ड्रामा थोड़े दूर थोड़े पास, कैलाश खेर का संगीत रियलिटी शो भारत का अमृत कलश, सरपंच, हॉटमेल के संस्थापक सबीर भाटिया द्वारा बीक्यूब्ड, महिला केंद्रित शो और फिल्में जैसे कॉरपोरेट सरपंच, दशमी और करियाथी, जानकी शामिल हैं। 
ये भी पढ़ें
कभी 12 लोगों के एक ही फ्लैट में रहते थे कार्तिक आर्यन, इतनी थी पहली कमाई