रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rashmika mandanna showed stunning avatar in maroon color transparent saree photos goes viral
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (13:04 IST)

श्रीवल्ली ने बढ़ाई फैंस के दिल की धड़कने, ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन रश्मिका मंदाना ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

rashmika mandanna showed stunning avatar in maroon color transparent saree photos goes viral - rashmika mandanna showed stunning avatar in maroon color transparent saree photos goes viral
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में रश्मिका एक बार फिर श्रीवल्ली बनकर फैंस के दिल की धड़कने बढ़ाने वाली हैं। हाल ही में पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रश्मिका का खूबसूरत साड़ी लुक देखने को मिला। 
 
रश्मिका मंदाना ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। तस्वीरों में वह वाइन कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। 
 
रश्‍मिका ने ग्लॉसी मेकअप, माथे पर बिंदी और खुले बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। इसके अलावा उन्होंने गले में मल्टीलेयर नेकपीस कैरी किया है। साथ ही कानों में बड़े-बड़े टॉप्स पहने हुए हैं। 
 
तस्वीरों में रश्मिका मंदाना एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। रश्मिका मंदाना ने इस एथनिक लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
दिसंबर में केरल की ये जगहें लगती हैं स्वर्ग से भी खूबसूरत, पार्टनर के साथ दिलकश यादों के लिए एक बार ज़रूर करें विजिट