भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस दिन होगा जब खुली किताब का वर्ल्ड प्रीमियर
गोवा में 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) की शानदार शुरुआत हो गई है। एप्लॉज एंटरटेनमेंट और शूस्ट्रैप फिल्म्स ने इफ्फी में 'जब खुली किताब' का वर्ल्ड प्रीमियर पेश कर रहे हैं। 26 नवंबर को शाम 4:45 बजे आईनॉक्स, पंजिम में प्रदर्शित होने वाली इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा को सौरभ शुक्ला ने लिखा और निर्देशित किया है।
'जब खुली किताब' में दिग्गज पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया के साथ अपारशक्ति खुराना, समीर सोनी और मानसी पारेख जैसे कलाकार भी हैं। जब खुली किताब एक "युवा प्रेम" कहानी है, जिसमें एक जोड़ा तलाक का सामना करने के बाद अपने रोमांस को फिर से जगाता है।
इसमें एक भावनात्मक यात्रा होती है, जिसमें वे अपने पांच दशक लंबे विवाह के कठिन रास्तों पर चलते हैं और प्यार और साथ के अर्थ को फिर से खोजते हैं। शुक्ला के सफल नाटक पर आधारित, जब खुली किताब पूरे परिवार के लिए एक सुखद कहानी है।
अप्लॉज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत, शूस्ट्रैप फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, 'जब खुली किताब' सौरभ शुक्ला द्वारा लिखित और निर्देशित है।