गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 55th International Film Festival of India opens with Australian film Better Man
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (12:30 IST)

ऑस्ट्रेलियाई फिल्म बेटर मैन से शुरू हुआ 55वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

55th International Film Festival of India opens with Australian film Better Man - 55th International Film Festival of India opens with Australian film Better Man
गोवा की जीवंत संस्कृति के बीच 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) की शुरुआत माइकल ग्रेसी द्वारा निर्देशित आस्ट्रेलियाई फिल्म 'बेटर मैन' से हो गई है। यह फिल्म ब्रिटिश पॉप लीजेंड रॉबी विलियम्स के असाधारण जीवन को सिनेमाई श्रद्धांजलि है। 
 
फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले फिल्म के कलाकारों और क्रू ने इफ्फी रेड कार्पेट पर वॉक किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव, संजय जाजू, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की संयुक्त सचिव, सुश्री वृंदा देसाई, इफ्फी के महोत्सव निदेशक, शेखर कपूर और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा की उपाध्यक्ष, डेलिला एम. लोबो ने फिल्म के निर्माता पॉल करी और अभिनेत्री राशेल बन्नो को सम्मानित किया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IFFI (@iffigoa)

स्क्रीनिंग से पहले अपने संबोधन में, पॉल करी ने कहा कि फिल्म इस बारे में नहीं है कि दुनिया रॉबी को कैसे देखती है, बल्कि इस बारे में है कि रॉबी खुद को कैसे देखता है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित मंच पर फिल्म प्रस्तुत करने के लिए अपने उत्साह को अभिव्यक्ति दी।
 
राशेल बन्नो ने कहा, इफ्फी मेरे लिए बहुत महत्व रखता है, और मैं आप सभी के लिए यह फिल्म प्रस्तुत करने के लिए रोमांचित हूं। वहीं फिल्म के निर्देशक माइकल ग्रेसी ने वीडियो कॉल पर कहा, 'बॉलीवुड सिनेमा का मेरे काम पर गहरा प्रभाव पड़ा है।'