शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nafisa ali stuck in goa amid lockdown, says no medicines, no vegetables-fruits
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (14:36 IST)

लॉकडाउन के बीच गोवा में फंसींं एक्ट्रेस नफीसा अली, बोली- न दवाइयां हैं, न फल-सब्जी...

लॉकडाउन के बीच गोवा में फंसींं एक्ट्रेस नफीसा अली, बोली- न दवाइयां हैं, न फल-सब्जी... - nafisa ali stuck in goa amid lockdown, says no medicines, no vegetables-fruits
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लागू 21 दिन के लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस और कैंसर सर्वाइवर नफीसा अली गोवा में फंसी हुई हैं। 63 साल की एक्ट्रेस को वहां खाने-पीने का सामान और दवाईयां मिलने में दिक्कत आ रही है।

लाइफ इन ए मेट्रो एक्ट्रेस ने एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए बताया, “यहां पिछले 6 दिनों से किराने की दुकानें बंद हैं। मैं कैंसर सर्वाइवर हूं, मुझे सही खान-पान की जरूरत होती है। मैं पिछले काफी समय से सूखा अनाज खा रही हूं, कोई सब्जी या फल नहीं मिल रहे। मैं मोर्जिम में हूं और यहां लोग बहुत ही मुश्किल हालात में हैं। सिर्फ पणजी में स्थिति ठीक है, मैं सबके लिए बहुत परेशान हूं।”

नफीसा और उनकी बेटी 10 दिनों के लिए गोवा आए थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें ट्रिप एक्सटेंड करना पड़ा।
 

एक्ट्रेस ने बताया, “मेरे नातियों के स्कूल बंद हो गए थे तो मेरी बेटी ने कहा कि आप हमारे साथ कुछ समय के लिए गोवा चलो, हम यहां आ गए। और अब लॉकडाउन के कारण सब बंद है। मेरी दवाईयां खत्म हो गई हैं। कोरियर सर्विस भी काम नहीं कर रही हैं तो कहीं और से मंगवा भी नहीं सकती। मैं दवाई नहीं खा पा रही हूं जो कि मेरे सेहत के लिए अच्छा नहीं।

बता दें, नफीसा को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था जिसके बाद उन्होंने लंबी जंग लड़कर इससे मुक्ति पाई है।