शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. did WHO warn against eating cabbage to avoid coronavirus, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (12:43 IST)

क्या कोरोना से बचने के लिए WHO ने दी पत्ता गोभी न खाने की सलाह…जानिए सच...

क्या कोरोना से बचने के लिए WHO ने दी पत्ता गोभी न खाने की सलाह…जानिए सच... - did WHO warn against eating cabbage to avoid coronavirus, fact check
कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा काफी वायरल हो रहा है। दावा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पत्ता गोभी में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा समय तक ठहरने की बात कही है। इसलिए इस खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए पत्ता गोभी नहीं खाने की सलाह दी जा रही है।

क्या है वायरल-

पोस्ट में लिखा गया है- “WHO की रिपोर्ट के अनुसार पत्ता गोभी की परत में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा समय ठहर रहा है। जहां बाकी जगह यह वायरस 9-12 घंटे ठहर रहा है वहीं पत्ता गोभी में यह वायरस 30 घंटे से अधिक ठहर रहा है। सभी शहर के लोगों से निवेदन है की पत्ता गोभी से दूरी बनाए।”



क्या है सच-

हमें PIB फैक्ट चेक का एक ट्वीट मिला। इसमें PIB ने लिखा है- नहीं। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा ऐसी कोई भी रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। Coronavirus पर भ्रामक जानकारी से भ्रमित न हों। खुद को और अपने परिजनों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए आपस में उचित दूरी बनाए रखें। हम सब साथ मिलकर COVID19 से लड़ सकते हैं।”



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल दावा गलत है। WHO ने पत्ता गोभी को लेकर ऐसी कोई बात नहीं कही है। अब तक ऐसा कोई अध्ययन नहीं है जो यह कहता हो की पत्ता गोबी के परत पर कोरोनावायरस ज्यादा देर तक रहता है।

ये भी पढ़ें
हरियाणा में Corona से एक व्यक्ति की मौत, राज्य में पहला मामला