'नागिन' मौनी रॉय का गोआ में हॉट अंदाज (फोटो)
टीवी धारावाहिक 'नागिन' के जरिये धूम मचाने वाली मौनी रॉय को ग्लैमरस रहना पसंद है। उनका यह अंदाज अक्सर इंस्टाग्राम पर देखने को मिलता है जहां वे अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। पिछले दिनों वे गोआ में थीं और वहां से उन्होंने कई फोटो शेयर किए जिसमें दोस्तों के साथ वे मौज-मस्ती करती नजर आईं। पेश है कुछ फोटो।