शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mrunal thakur wraps up the shoot of pippa
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (15:06 IST)

मृणाल ठाकुर ने पूरी की अपनी अपकमिंग फिल्म पिप्पा की शूटिंग

मृणाल ठाकुर ने पूरी की अपनी अपकमिंग फिल्म पिप्पा की शूटिंग - mrunal thakur wraps up the shoot of pippa
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर जल्द ही फिल्म 'पिप्पा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में मृणाल ईशान खट्टर और प्रियांशु पेन्युली की बहन की भूमिका निभाने वाली है। मृणाल ठाकुर ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने आगामी रॉय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी प्रोडक्शन के लिए अमृतसर और मुंबई में शूटिंग की।
 
मृणाल कहती हैं, पिप्पा की शूटिंग के दौरान मैंने बहुत अच्छा समय बिताया और बतौर अभिनेत्री बहुत कुछ सीखा। अपने प्रिपरेशन के दौरान इस युग की जानकारी हासिल करते हुए मुझे बहुत मजा आया। मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं जो भारत की जीत को व्यक्तिगत रूप से दर्शाती है। राजा कृष्ण मेनन, रोनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और पूरी कास्ट के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।
 
बता दें कि सोनी राजदान ने भी अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। ईशान खट्टर और पेन्युली निर्देशक राजा कृष्ण मेनन के साथ फिल्म की शूटिंग जारी रखेंगे।
 
यह एक्शन से भरपूर पहली ऐसी वॉर फिल्म है, जो युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब 'द बर्निंग चाफीस' पर आधारित है। इस फिल्म में ऑस्कर विजेता ए आर रहमान का म्यूज़िक होगा। फिल्म 'पिप्पा' में ईशान खट्टर ब्रिगेडियर मेहता के किरदार में नजर आएंगे, जो 45वें कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन का हिस्सा रह चुके हैं और एक ऐसे अनुभवी सिपाही हैं जिन्होंने अपने भाई बहनों के साथ 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्व की ओर से मोर्चा संभाला था। 
 
इस फिल्म का केंद्र लोकप्रिय वॉर टैंक है जिसे प्यार से 'पिप्पा' बुलाया जाता है। पिप्पा का अर्थ है, एक खाली घी का डब्बा जो आसानी से पानी में तैर सकता है। यह फिल्म इस प्रतिष्ठित सेना टैंक पर केंद्रित की गई है। आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म पिप्पा में ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान नज़र आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख और आर्यन के बहाने माता-पिता को मिला सतर्क रहने का संदेश