गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. drug case aryan khan ncb custody ends today will seek bail
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (12:16 IST)

ड्रग्स केस : आर्यन खान की कस्टडी हो रही खत्म, क्या आज मिलेगी जमानत?

Drugs Case
क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी करते वक्त पकड़ाए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों एनसीबी की कस्टडी में है। बीते दिनों कोर्ट ने आर्यन के अलावा अन्य दो लोगों को भी एनसीबी की कस्टडी में रहने का फैसला सुनाया था।

 
आर्यन खान की कस्टडी 7 अक्टूबर को खत्म हो रही है। अब आर्यन को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे एक बार फिर कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे।

चार अक्टूबर को एनसीबी ने कोर्ट में बताया था कि आर्यन कोडवर्ड में चैटिंग करता था और इसे डीकोड करने के लिए ये कस्टडी जरूरी है। कई चैट्स ये बताते हैं कि उसका डीलर्स के साथ कनेक्शन है। जिसके बाद कोर्ट ने आर्यन की रिमांड बढ़ा दी थी। 
 
बता दें कि बीते शनिवार को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी की टीम ने छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। एनसीबी ने आर्यन खान के साथ 7 और लोगों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की थी।
 
एनसीबी की टीम ने घंटों पूछताछ के बाद आर्यन खान और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आर्यन और अन्य को एक बार फिर 24 घंटे के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था। अगले दिन वापस आर्यन को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उनकी हिरासत 7 अक्टूबर तक बढूा दी गई। 
 
आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीसी की 8सी, 20बी, 27 और 35 की धारा में केस दर्ज किया गया है। आर्यन खान पर ड्रग्स खरीदने बेचने का आरोप है। इसके अलावा उनके पास से 5 ग्राम एमडी, 13 ग्राम कोकिन और 21 ग्राम चरस बरामद की गई है। उनके पास से एमडीएमए की 22 गोलियां भी मिली है। आर्यन खान से 1.33 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
दाल ही गिर गई !! : कंजूस का यह जोक जोर से हंसा देगा आपको