रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nushrat bharucha injured on the sets of janhit mein jari
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (11:49 IST)

'जनहित में जारी' की शूटिंग के दौरान घायल हुईं नुसरत भरूचा

Nusrat Bharucha
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपनी फिल्मों से फैंस के बीच एक अलग पहचान बनाई हैं। नुसरत अलग-अलग विषय की फिल्मों में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस जल्द ही कॉमेडी फिल्म 'जनहित में जारी' में दिखाई देंगी। ये फिल्म एक्ट्रेस के करियर की सबसे अलग मूवी होने वाली है।

 
ताजा खबरों के अनुसार इस फिल्म के सेट पर एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान नुसरत भरुचा घायल हो गई हैं। नुसरत के पैर में चोट लगी हैं और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। 
 
खबरों के अनुसार मेकर्स ने होली पर आधारित इस गाने को शूट करने के लिए एक विशाल सेट तैयार किया था, लेकिन अब उन्हें शूटिंग को होल्ड पर रखना पड़ेगा। निर्माताओं और निर्देशक ने नुसरत के पूरी तरह से ठीक होने तक ब्रेक लेने का फैसला किया है।
 
बता दें कि 'ड्रीम गर्ल' फेम राज शांडिल्य द्वारा लिखित इस फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक जय बंटू सिंह कर रहे हैं।  इस फिल्म में नुसरत के अलावा अभिनेता अनु ढाका, अन्नू कपूर और परितोष त्रिपाठी अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं।
 
'जनहित में जारी' के अलावा भरूचा हॉरर फिल्म छोरी, अक्षय कुमार अभिनीत राम सेतु और हुरदंग में सनी कौशल के साथ नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
नवरात्रि का यह चुटकुला आपको हंसा देगा : कभी गरबा नहीं खेल सकता