गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aryan khan drugs case shahrukh khan called off an ad shoot with ajay devgn
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (12:11 IST)

आर्यन खान की गिरफ्तारी से परेशान शाहरुख खान ने शूटिंग की कैंसल, इंतजार करते रहे अजय देवगन!

आर्यन खान की गिरफ्तारी से परेशान शाहरुख खान ने शूटिंग की कैंसल, इंतजार करते रहे अजय देवगन! - aryan khan drugs case shahrukh khan called off an ad shoot with ajay devgn
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपने बेये आर्यन खान की वजह से मुश्किल वक्त का सामना कर रहे हैं। बीते दिनों एनसीबी की टीम ने आर्यन को मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज में ड्रग्स पार्टी करते हुए पकड़ा था। आर्यन इन दिनों एनसीबी की कस्टडी में हैं।

 
वहीं आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरुख खान अपने वर्क कमिटमेंट पूरे नहीं कर पा रहे हैं। खबरों के अनुसार शाहरुख खान और अजय देवगन एक साथ एड के लिए शूटिंग करने वाले थे। लेकिन एनवक्त पर शाहरुख ने ये शूटिंग कैंसिल कर दिया है।
 
खबरों के अनुसार शाहरुख खान और अजय देवगन 6 अक्टूबर को एक साथ शूट करने वाले थे। सेट पर शाहरुख खान के लिए वैनिटी का इंतजाम भी कर ‍दिया गया था। उनकी सिक्यूरिटी के लिए 20-25 बाउंसर भी तैनात किए गए थे। लेकिन शाम 4 बजे तक इंतजार कराने के बाद शाहरुख ने शूटिंग कैंसिल कर दी।
 
अजय देवगन भी सुबह समय से शूटिंग पर पहुंच गए थे। लेकिन दोपहर के बाद खबर आई कि शाहरूख खान सेट पर नहीं आ पाएंगे। ऐसे में अजय देवगन ने अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर ली है।
 
बता दें कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख खान काफी परेशान चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश रवाना होने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपनी यह ट्रिप फिलहाल टाल दी है।
 
मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी की टीम ने छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीसी की 8सी, 20बी, 27 और 35 की धारा में केस दर्ज किया गया है। आर्यन खान पर ड्रग्स खरीदने बेचने का भी आरोप है।