मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui diana penty film adbhut teaser out
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (16:20 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म 'अद्भुत' का टीजर हुआ रिलीज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म 'अद्भुत' का टीजर हुआ रिलीज - nawazuddin siddiqui diana penty film adbhut teaser out
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही डायना पेंटी के साथ फिल्म 'अद्भुत' में नजर आने वाले हैं। नवाजुद्दीन की इस नई फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म को शब्बीर खान निर्देशत कर रहे हैं। 

 
हाल ही में नवाजुद्दीन की 'अद्भुत' का टीजर रिलीज किया गया है। इस टीजर में नवाजुद्दीन फिल्म के को-स्टार संग नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में नवाजुद्दीन कहते हैं कि गौर से देखों क्या दिखाई देता है। उनका जवाब देते हुए अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी कहती है कुछ नहीं। 
 
इसके बाद अभिनेता लाइट्स ऑन करते और कहते हैं कि अगर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है तो इसका मतलब ये नहीं की वो वहां है। इसका मतलब है कि वहां रोशनी कम है।
 
इस टीजर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कैप्शन में लिखा, अद्भुत यात्रा शुरू होती है। शब्बीर खान के निर्देशन में इन किरदारों को एक्सप्लोर करना एक रोमांचक प्रक्रिया होगी।
 
इस फिल्म में नवाजुद्दीन और डायना पेंटी के अलावा रोहन मेहरा और श्रेया धनवंतरी अहम किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म को लेकर निर्देशक शब्बीर खान का कहना है- निकम्मा के बाद, यह सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और शब्बीर खान फिल्म्स द्वारा निर्मित दूसरी फिल्म है।
 
उन्होंने कहा, जब सिनेमाई अनुभवों और रचनात्मक निर्देशन की बात आती है तो हम हमेशा एक ही पेज पर होते हैं और हम नवाजुद्दीन, डायना, श्रेया और रोहन जैसे पावरहाउस कलाकारों की टुकड़ी को एक साथ लाने वाली इस कहानी को लेकर भी उतने ही उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को बड़े पैमाने पर जोड़ेगी।
 
ये भी पढ़ें
क्या बॉलीवुड डेब्यू करेंगे महेंद्र सिंह धोनी? दिया यह जवाब