सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas announces 25th film Spirit to be directed by sandeep reddy vanga
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (12:55 IST)

फैंस का इंतजार खत्म, प्रभास की 25वीं फिल्म का हुआ ऐलान, संदीप रेड्डी वांग करेंगे निर्देशित

Prabhas
बाहुबली फेम साउथ सुपरस्टार प्रभास की 25वीं फिल्म का ऐलान हो गया है। प्रभास की इस फिल्म का नाम 'स्पिरिट' है। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा करेंगे। 

 
प्रभास ने अपनी इस नई फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, स्पिरिट के साथ अपनी नई जर्नी शुरू करने जा रहा हूं। इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
 
फिल्म की कहानी और प्रभास के किरदार के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि संदीप ने प्रभास के लिए दिलचस्प कहानी लिखी है।
 
प्रभास इस समय मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म रामायण पर आधारित होगी।
 
आदिपुरुष के अलावा प्रभास के पास नाग अश्विन की फिल्म में हैं, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। इसके अलावा वह पूजा हेगड़े के साथ फिल्म 'राधे श्याम' में दिखेंगे। प्रभास प्रशांत नील की फिल्म सलार में श्रुति हासन के साथ नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
मिडिल-क्लास होने के अपने मजे हैं : Funny Message