शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan support aryan khan share post
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (14:11 IST)

आर्यन खान के सपोर्ट में आगे आए रितिक रोशन, बोले- जीवन एक स्ट्रेंज राइड है

आर्यन खान के सपोर्ट में आगे आए रितिक रोशन, बोले- जीवन एक स्ट्रेंज राइड है - hrithik roshan support aryan khan share post
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों मुश्किल वक्त का सामना कर रहे हैं। बीते दिनों एनसीबी की टीम ने आर्यन खान को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज में ड्रग्स पार्टी करते हुए पकड़ा था। आर्यन 2 अक्टूबर से एनसीबी की कस्टडी में हैं। 

 
आर्यन खान को गिरफ्तारी के बाद से ही कई बॉलीवुड सेलेब्स का उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। अब इस लिस्ट में रितिक रोशन का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में रितिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्यन की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके सपोर्ट में लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है। 
 
रितिक रोशन ने लिखा, मेरे प्रिय आर्यन, जीवन एक स्ट्रेंज राइड है। यह बहुत अच्छी है क्योंकि यह परिवर्तनशील है। भगवान दयालु हैं। वे सबसे टफ लोगों को ही सब टफ चीजें देते हैं। आप जानते हैं कि आपको तब चुना गया है जब आप परेशानियों के बीच खुद को संभालने का दबाव महसूस कर सकते हैं। 
 
उन्होंने लिखा, मुझे पता है कि आपको ये अभी महसूस हो रहा होगा। क्रोध, भ्रम, लाचारी... आह ये सब एक हीरो को आपके अंदर से बाहर निकालने के लिए आवश्यक चीजें हैं। लेकिन सावधान रहें यही चीजें अच्छे सामान को जला सकती हैं जैसे दया, करुणा, प्यार को।
 
रितिक ने आगे लिखा, 'अपने आप को तपने दें, लेकिन बस सही से.. गलतियां, असफलताएं, जीत, सफलता... ये सभी समान हैं यदि आप जानते हैं कि कौन से हिस्से को अपने पास रखना हैं और कौन से हिस्से अनुभव से दूर फेंकना हैं। लेकिन पता है, कि आप उन सभी के साथ बेहतर विकसित हो सकते हैं। मैं तुम्हें एक बच्चे के रूप में जानता हूं और मैं तुम्हें एक आदमी के रूप में भी जानता हूं। इसे अपना बनाओ। आप जो कुछ भी अनुभव करते हैं वो आपके हैं। वे आपके गिफ्ट हैं, मुझ पर विश्वास करो।
 
बता दें कि आर्यन खान की कस्टडी 7 अक्टूबर को खत्म हो रही है। अब आर्यन को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे एक बार फिर कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे। 
 
चार अक्टूबर को एनसीबी ने कोर्ट में बताया था कि आर्यन कोडवर्ड में चैटिंग करता था और इसे डीकोड करने के लिए ये कस्टडी जरूरी है। कई चैट्स ये बताते हैं कि उसका डीलर्स के साथ कनेक्शन है। जिसके बाद कोर्ट ने आर्यन की रिमांड बढ़ा दी थी।
ये भी पढ़ें
मृणाल ठाकुर ने पूरी की अपनी अपकमिंग फिल्म पिप्पा की शूटिंग