शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. model megha sharma reveals disclosure about incident in which she stripped
Written By

लिफ्ट में कपड़े उतारकर हंगामा करने वाली मॉडल ने बताई उस रात की पूरी कहानी

लिफ्ट में कपड़े उतारकर हंगामा करने वाली मॉडल ने बताई उस रात की पूरी कहानी - model megha sharma reveals disclosure about incident in which she stripped
बीते दिनों मुंबई स्थित ओशिवारा की एक बिल्डिंग में आधी रात के वक्त गार्ड से विवाद होने के बाद मॉडल और एक्ट्रेस मेघा शर्मा ने पुलिस के सामने ही कपड़े उतारकर हंगामा मचा दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
 
खबरो के मुताबिक मॉडल ने अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड से सिगरेट मांगी थी, लेकिन जब सुरक्षा गार्ड ने मॉडल को सिगरेट नहीं दो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। ऐसे में गार्ड ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को मॉडल ने वापस जाने के लिए कहकर अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और सुरक्षा गार्ड के साथ हाथापाई पर उतर आई। 
 
पुलिस के सामने ही कपड़े उतारकर हंगामा करने के मामले में मॉडल मेघा शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एक गैर-संज्ञेय धारा के तहत शिकायत दर्ज की हैं। अब मेघा ने उस रात किस बात पर इतना हंगामा हुआ और उन्होंने सबके सामने अपने कपड़े क्यों उतारे, इस बारे में अब खुद सामने टि्वटर पर अपनी सफाई दी हैं। 
 
मेघा ने बताया कि उस रात मुझे सिगरेट की जरूरत थी तो मैंने इंटरकॉम के जरिए वॉचमैन को फोन किया और उनसे सिगरेट लाने की गुजारिश की। वॉचमैन ने कहा कि वो ड्यूटी पर है और बाहर नहीं जा सकता, मैंने उससे कहा कि आप तीन-चार लोग हो, किसी एक को भेज दो, लेकिन उसने मना कर दिया। 
 
इसके बाद उस वॉचमैन ने मुझे एक सिगरेट वाले का नंबर दिया, लेकिन रात के एक बजे थे इसलिए शायद वो सिगरेट वाला सो गया था और उसने फोन नहीं उठाया। तब मैं खुद नीचे गई और सिगरेट लेकर आई। 
 
मेघा ने बताया, नीचे 3-4 वॉचमैन को खड़े देखकर मैंने बहुत शांतिपूर्वक उस वॉचमैन से कहा कि यहां आप इतने लोग थे, कोई एक जाकर सिगरेट ले आता तो मुझे इस वक्त बाहर नहीं जाना पड़ता। इस पर वॉचमैन बोला कि तुम जैसी चरित्रहीन लड़की, जो नाइट ड्रेस में रात को ऐसे घूम रही है, उसके लिए मैं सिगरेट नहीं ला सकता। 
 
इसके बाद मुझे भी गुस्सा आ गया और मैंने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हम दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। वहां जितने भी बाकी वॉचमैन खड़े थे, वो भी उसी की साइड लेने लगे और मुझे अपशब्द कहने लगे।
 
मेघा ने अपने कपड़े क्यों उतारे इस बारे में बताया कि घटना के दौरान किसी ने मेरा साथ नहीं दिया। इसीलिए उसने अपने तरीके से विरोध जताया और अपने कपड़े उतारे। यही नहीं, घटना के वक्त पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ किसी महिला कांस्टेबल नहीं होने का विरोध भी किया और अपने वकील से बात करने की बात भी कही है।
 
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि घटना वाली रात मेघा ने गार्ड से कुछ मंगवाया था। इसके बाद दोनों की बहस हुई। गार्ड ने उन्हें फोन करके बुलाया। वहां पहुंचने पर जो हुआ, वो वीडियो में दिख ही रहा है।
ये भी पढ़ें
रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', मामला दर्ज