रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Mumbai Police, Social Media
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (18:57 IST)

विराट कोहली को मुंबई पुलिस का तोहफा, नहीं कटेगा 'ओवर स्पीड' का चालान

विराट कोहली को मुंबई पुलिस का तोहफा, नहीं कटेगा 'ओवर स्पीड' का चालान - Virat Kohli, Mumbai Police, Social Media
मुंबई। विराट कोहली द्वारा विशाखापत्तनम में विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बनाए गए नाबाद 157 रनों ने देश के करोड़ों लोगों को रोमांचित तो किया ही साथ ही साथ मुंबई पुलिस को भी अपना सबसे बड़ा फैन बना लिया है। मुंबई पुलिस ने विराट की पारी से खुश होकर उन्हें तोहफा तक दे डाला। पुलिस का कहना है कि उनकी 'ओवर स्पीड' का वह चालान नहीं काटेगी।
 
 
'रन मशीन' की पदवी पाने वाले विराट ने दूसरे वनडे के 'टाई' मैच में कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए जिससे मुंबई पुलिस खुश हो गई और उसने अपने आधिकारिक ट्‍विटर हैंडल से ट्‍वीट किया, 'इस ओवर-स्पीड (तेज गति) के लिए आप पर कोई चालान नहीं लगेगा, सिर्फ शाबाशी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं मिलेंगी! आपको इस खास कामयाबी के लिए बहुत-बहुत बधाई।' 
 
मुंबई पुलिस का यह ट्‍वीट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इसे काफी पसंद करने के साथ ही साथ शेयर भी किया जा रहा है। जब भी कोई विशेष अवसर आता है, मुंबई पुलिस फौरन ट्‍वीट करती है। यही कारण है कि जब विराट ने दूसरे वनडे में खास पारी खेली तो यह ट्‍वीट सामने आया। 
 
सनद रहे कि दूसरा वनडे मैच भले ही 'टाई' पर खत्म हुआ हो लेकिन इस मैच में 2 नाबाद शतक लगे। भारत की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 157 रन बनाए जबकि विंडीज की तरफ से शाई होप 123 रनों पर नाबाद रहे। विराट ने वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। सचिन ने जहां इस शिखर को स्पर्श करने के लिए 259 पारियां खेली तो विराट ने 205वीं पारी में 10 हजार रन का आंकड़ा छू लिया। 
 
भले ही भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 321 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 321 रन के साथ यह मैच टाई किया हो लेकिन 'मैन ऑफ द मैच' बने विराट कोहली सबके दिलों पर छा गए। मुंबई पुलिस जो चालान काटने के लिए लोगों के निशाने पर रहती है, उसने भी भारतीय कप्तान को विशेष तोहफा देकर सुर्खियां बटोरी है।
ये भी पढ़ें
सरकारी बैंकों में जाने से क्यों घबराते हैं लोग, जानिए 5 बड़े कारण...