सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IND vs WI : oneday at visakhapatnam live score
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (21:58 IST)

शाई होप ने आखिरी गेंद पर किया कमाल, टाई हुआ भारत-विंडीज मैच

शाई होप ने आखिरी गेंद पर किया कमाल, टाई हुआ भारत-विंडीज मैच - IND vs WI : oneday at visakhapatnam live score
विशाखापत्तनम। भारत और विंडीज के बीच सनसनीखेज पलों में दूसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 'टाई' पर समाप्त हुआ। मैच का रोमांच आखिरी गेंद तक कायम रहा, जिसमें विंडीज को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी लेकिन शाई होप उमेश की गेंद पर चौका ही जमा सके। होप 123 रनों पर नाबाद रहे। इससे पहले विराट कोहली के नाबाद 157 रनों के बूते पर भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 321 रन बनाए थे। जवाब में विंडीज की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाकर मैच को बराबरी पर खत्म करने में सफल रही।


भारत और विंडीज दूसरा वनडे मैच रोमांचक स्थिति में टाई पर समाप्त हुआ। विंडीज को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और होप का स्ट्रोक चौके के लिए चला गया। इस तरह विंडीज ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 321 रन बनाए जबकि भारत ने 6 विकेट पर 321 रन रन बनाए थे। होप 123 रनों पर नाबाद रहे।विंडीज को जब 3 गेंद पर 7 रन चाहिए थे तब नर्स उमेश यादव की गेंद पर कैच आउट हो गए।
 
विंडीज को 6 गेंदों में जीत के लिए 14 रनों की दरकार। होप 116 और एश्ले नर्स 3 रन बनाकर पर क्रीज में मौजूद हैं। भारत की तरफ से आखिरी ओवर उमेश यादव डालने जा रहे हैं।

विंडीज को 12 गेंदों में जीत के लिए 20 रनों की दरकार। होप 112 और एश्ले नर्स 0 पर क्रीज में मौजूद। इससे पहले विंडीज ने छठा विकेट होल्डर का खोया, जो 12 रन पर रन आउट हो गए।  

मेहमान विंडीज को दूसरा वनडे जीतने के लिए 24 गेंदों पर 27 रनों की जरूरत और 5 विकेट शेष। यह मैच भारत के हाथ से फिसल चुका है। शाई होप 106 और होल्डर 12 रनों पर नाबाद।

विंडीज को जीत के लिए 36 गेंदों में 45 रनों की जरूरत। शमी ने एक कसा हुआ ओवर करके बल्लेबाजों पर नकेल कसी। होप 91 और कप्तान होल्डर 9 रन पर नाबाद। विंडीज का स्कोर 5 विकेट खोकर 277 रन। 

विंडीज का पांचवां विकेट आउट। कुलदीप यादव ने रोवमन को 18 रनों के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों झिलवाया। 37.3 ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 253 रन। मेहमान टीम जीत से 69 रन दूर, 75 गेंद का खेल बाकी। होप 76 रनों पर नाबाद हैं।

35 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और विंडीज को जीत के लिए 90 गेंदों में 83 रनों की जरूरत है। होप 72 और रोवन पावेल 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऐसा लगता है कि भारतीय गेंदबाज मेहमान टीम को तोहफे में यह मैच देना चाहते हैं क्योंकि वे शॉर्ट गेंद फेंककर बल्लेबाजों को छक्के लगाने का निमंत्रण दे रहे हैं। स्कोर 4 विकेट पर 239 रन। 

विंडीज का चौथा विकेट गिरा, हैटमायर लगातार दूसरे वनडे में शतक लगाने से चूके। हैटमायर को 94 रनों के निजी स्कोर पर चहल ने चलता किया। चहल की गेंद पर गलत स्ट्रोक खेलने वाले हैटमायर को कोहली ने लपका। हैटमायर ने 64 गेंदों का सामना किया और 7 छक्कों के अलावा 4 चौके लगाए। 31.5 ओवर में विंडीज का स्कोर 4 विकेट खोकर 221 रन। अब उसे 110 गेंदों पर जीत के लिए 101 रनों की जरूरत है।

विंडीज ने 26 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए उसे 142 गेंदों पर 143 रनों की जरूरत है। हैटमायर 49 गेंदों पर 7 छक्कों के साथ 72 और होप 44 रनों पर नाबाद हैं। 18 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और विंडीज ने 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए हैं।
 
12वें ओवर में विंडीज का तीसरा विकेट आउट। कुलदीप यादव ने सैम्युअल्स को 13 रनों के व्यक्तिगत स्कोर बोल्ड कर दिया। जब मेहमान टीम ने तीसरा विकेट गंवाया, तब कुल स्कोर 78 रन था। विंडिज ने दूसरा विकेट चंद्रपॉल हेमराज का 64 रन के कुल स्कोर पर खोया। हेमराज को 32 रन के कुल स्कोर पर कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया।
 
विंडिज को पहला झटका मोहम्मद शमी ने दिया। शमी ने कीरोन पावेल को 18 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया। मेहमान टीम ने पहला विकेट 6.1 ओवर में 36 रन के कुल स्कोर पर गंवाया।
 
जडेजा 13 रन बनाकर मैकाय की गेंद पर पावेल को कैच दे बैठे। भारत का स्कोर 48.5 ओवर में 6 विकेट पर 307 रन। भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 45 ओवर में 260 रन बना लिए हैं। इस समय कोहली 107 रन तो रवींद्र जडेजा तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।

कोहली का शानदार शतक, भारत बड़े स्कोर की ओर। भारत का पांचवां विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा, वे सेम्युअल्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।भारत का स्कोर 43.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 248 रन। भारत का चौथा विकेट धोनी के रूप में गिरा। धोनी 20 रन बनाकर मेकॉय के शिकार हुए।

कप्तान कोहली ने इस मैच बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के 10 हजार रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
 
कोहली ने 213 मैचों की 205 पारियों में 36 शतकों और 49 अर्धशतकों की मदद से 10 हजार रन पूरे किए। ओपनिंग बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने का कप्तान कोहली ने रायडू के साथ साझेदारी कर भारत के स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन यह साझेदारी नर्स ने रायुडु आउट कर तोड़ दी। रायुडू ने 80 गेंदों पर 73 रन बनाए। 
 
भारत का दूसरा विकेट नौवें ओवर में शिखर धवन के रूप में गिरा। शिखर धवन को नर्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। शिखर धवन ने 30 गेंदों पर 29 रन बनाए। भारत का स्कोर 8.4 ओवर में 40/2 

भारत का पहला विकेट चौथे ओवर की पहली गेंद में ही गिर गया, जब रोच की गेंद पर हेटमायर ने रोहित शर्मा को लपक लिया। रोहित ने 8 गेंदों पर 4 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं।

भारत ने टीम में एकमात्र बदलाव किया गया है, जिसमें खलील अहमद के स्थान पर कुलदीप यादव को अंतिम 11 में मौका दिया गया है।
ये भी पढ़ें
सनसनीखेज पलों में भारत और विंडीज के बीच दूसरा वडे मैच 'टाई'