• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Visakhapatnam, Virat Kohli, 10.000 runs
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (16:36 IST)

IND vs WI ODI : विशाखापत्तनम में मुझे अपने 10 हजारी बनने पर गर्व है : विराट

IND vs WI ODI : विशाखापत्तनम में मुझे अपने 10 हजारी बनने पर गर्व है : विराट - Visakhapatnam, Virat Kohli, 10.000 runs
विशाखापत्तनम। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टाई रहे दूसरे वनडे मैच में अपनी शतकीय पारी और 10 हजारी बनने की उपलब्धि पर खुशी और गर्व जताया है।
 
 
विराट ने मैच में नाबाद 157 रन की पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच बने। लेकिन इस पारी का 81वां रन बनाने के साथ ही वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और इस मामले में उन्होंने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया। 
 
उन्होंने अपने 10 हजारी बनने को लेकर कहा, मैं मैच में अपनी पारी और 10 हजार रन पूरे करने की उपलब्धि पर बहुत खुश हूं और मुझे इसपर गर्व है। 
 
कप्तान ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि यह बहुत रोमांचक मैच रहा। हमें विंडीज को भी मैच टाई कराने के लिए पूरा श्रेय देना चाहिए जिन्होंने मैच में पूरी जान लगा दी। उन्होंने सिर्फ 78 रन पर 3 विकेट गंवाने के बावजूद मैच टाई कराया। शिमरोन हेत्माएर और शाई होप की पारी बेहतरीन रही। 
 
29 वर्षीय बल्लेबाज ने मैच में सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा, हमने पहले बल्लेबाजी को लेकर पहले ही तय किया था क्योंकि यहां पर मौसम गर्म है और बड़े मैचों में बचाव करना आसान होता है। विश्वकप में भी आप पहले स्कोर करें और फिर इसका बचाव करें। लेकिन दूसरी पारी में पिच काफी अलग थी। 
 
उन्होंने कहा, हम अपनी पारी में 275-280 के स्कोर के बारे में सोच रहे थे लेकिन पिच के कारण हमें कुछ अतिरिक्त रन मिल गए। हमारे लिए मैच चुनौतीपूर्ण था लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि मैच टाई रहा और हम हारे नहीं। जब रन रेट छह के नीचे चला गया तब हमें लगा कि विंडीज अच्छी स्थिति में हैं लेकिन कुलदीप यादव को विकेट मिल गया। 
 
भारतीय गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए विराट ने कहा, युजवेंद्र चहल ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की जबकि उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने मैच को आखिरी तक समाप्त किया। उमेश पर लेकिन एक बाउंड्री और आखिरी में एक बाउंड्री से कुछ गड़बड़ हो गई। लेकिन मैच ऐसे ही होते हैं। हम सभी को केवल मैच का मजा लेना चाहिए। मुझे इस मैच में बहुत मजा आया और वेस्टइडीज निश्चित ही इस मैच को ड्रॉ करने का हकदार है। 
 
टीम संयोजन को लेकर माथापच्ची कर रही भारतीय टीम के कप्तान ने अंबाती रायुडू की तारीफ करते हुए कहा, वह एक पेशेवर क्रिकेटर हैं और वह उन खिलाड़ियों में हैं जिन्हें हम स्थाई तौर पर नंबर 4 पर देखना चाहते हैं। वह स्पिन को बहुत अच्छी तरह खेलते हैं और अभी अच्छी लय और फार्म में हैं। 
 
विराट ने वेस्टइंडीज को हार से बचाने के लिए हेत्माएर और शाई की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह शाई को हेडिंग्ले मैच से ही देख रहे हैं और वह कई शानदार शॉट्स खेलते हैं जबकि हेत्माएर भी अच्छे स्तर के बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज को मिले 322 रनों के बड़े लक्ष्य के लिए शाई ने नाबाद 123 रन और हेत्माएर ने 94 रन की पारियां खेल टीम को हार से बचाया।
ये भी पढ़ें
सिंधू एक साल बाद बनीं नंबर-2, साइना 9वें स्थान पर