रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India, Pakistan, Under-15 football team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (15:47 IST)

भारत की अंडर-15 फुटबॉल टीम सैफ चैंपियनशिप में पाकिस्तान से हारी

भारत की अंडर-15 फुटबॉल टीम सैफ चैंपियनशिप में पाकिस्तान से हारी - India, Pakistan, Under-15 football team
नई दिल्ली। गत चैंपियन भारत को गुरुवार को काठमांडो के एनएफए परिसर में सैफ अंडर-15 फुटबॉल चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 1-2 की उलटफेर भरी हार का सामना करना पड़ा।
 
 
इस करीबी मुकाबले में पाकिस्तान ने 85वें मिनट में विजयी गोल दागा। इससे पहले टीम ने पहले हाफ में बढ़त हासिल की लेकिन भारत ने 53वें मिनट में बराबरी कर ली। 
 
भारत ने आक्रामक शुरुआत की और गेंद को अधिकांश समय अपने कब्जे में रखा। टीम ने मौके भी बनाए लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली। 
 
पाकिस्तान ने 30वें मिनट में अदनान जस्टिन के गोल की मदद से बढत़ बनाई। मध्यांतर तक पाकिस्तान की टीम 1-0 से आगे थी। 
 
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी भारत ने आक्रामक खेल दिखाया। टीम ने 53वें मिनट में थलाच्यु वानलालरुआतफेला के गोल की बदौलत बराबरी हासिल की। पाकिस्तान ने हालांकि 85वें मिनट में एक और गोल दागकर जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें
IND vs WI ODI : विशाखापत्तनम में मुझे अपने 10 हजारी बनने पर गर्व है : विराट