मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India A, Australia A, Womens Cricket
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (13:06 IST)

T-20 cricket मैच में भारत ए की नजरें ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने पर

India A
मुंबई। श्रृंखला पहले ही जीत चुकी भारत ए महिला क्रिकेट टीम कल तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा 3.0 से जीत दर्ज करने का होगा।
 
 
आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया ए का सूपड़ा साफ करके भारतीय टीम अपना मनोबल बढाना चाहेगी। 
 
इस मैच में जेमिमा रौद्रिगेज, अनुजा पाटिल, डी हेमलता के पास भी रन बनाकर फार्म हासिल करने का मौका रहेगा। पहले मैच में अर्द्धशतक जमाने वाली स्मृति मंधाना दूसरे मैच में नहीं चल सकी जो दोबारा लए पाने की कोशिश में होगी। 
 
कप्तान हरमनप्रीत कौर और अनुभवी मिताली राज भी अपना फार्म बरकरार रखना चाहेंगी। श्रृंखला पहले ही अपनी झोली में डालने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन कुछ युवाओं को भी मौका दे सकता है।
ये भी पढ़ें
IND vs WI 4th ODI: वनडे में सचिन बजाएंगे पारंपरिक घंटा