गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Theft in singer Mika Singh's house
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (15:30 IST)

गायक मीका सिंह के घर से रुपए और गहने चोरी

गायक मीका सिंह के घर से रुपए और गहने चोरी - Theft in singer Mika Singh's house
मुंबई। बॉलीवुड गायक मीका सिंह ने यहां अपने घर से तीन लाख रुपए मूल्य के नकद एवं गहनों की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के आधार पर ओशिवारा पुलिस ने सिंह के सहयोगी एक पियानो कलाकार के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।


वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश पासालवाड़ ने बताया कि सिंह के प्रबंधक ने रविवार को पुलिस से शिकायत की कि पश्चिमी उपनगर ओशिवारा में गायक के घर से एक लाख रुपए नकद और दो लाख रुपए मूल्य के 75 ग्राम स्वर्णाभूषण की चोरी हो गई। इस शिकायत के आधार पर ओशिवारा पुलिस ने सिंह के सहयोगी एक पियानो कलाकार के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

यह पियानो कलाकार सालों से सिंह के साथ काम कर रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस सिंह की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है जिसमें संबंधित पियानो कलाकार चोरी के वक्त परिसर में घुसते और निकलते हुए नजर आ रहा है। संदिग्ध की तलाश की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिंद्रा की नई MPV Marazzo, गजब फीचर्स और कमाल इंटिरियर से देगी इनोवा क्रिस्टा को कड़ी टक्कर... (First Look)