शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Subhash Ghai, Bollywood Film Producer
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (19:37 IST)

#MeToo : सुभाष घई के खिलाफ अभिनेत्री-मॉडल ने दर्ज कराई शिकायत, लगाए सनसनीखेज आरोप

#MeToo : सुभाष घई के खिलाफ अभिनेत्री-मॉडल ने दर्ज कराई शिकायत, लगाए सनसनीखेज आरोप - Subhash Ghai, Bollywood Film Producer
मुम्बई। एक अभिनेत्री-मॉडल ने कथित रूप से उसके साथ छेड़छाड़ करने के लिए बॉलीवुड फिल्म निर्माता सुभाष घई के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है, जिससे उनकी मुसीबत बढ़ गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
 
उन्होंने बताया कि यह शिकायत शनिवार की रात वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), जोन-9, परमजीत सिंह दहिया ने कहा, ‘हमें उनसे एक लिखित शिकायत मिली हैं और इस मामले की जांच चल रही है।’
 
अपनी शिकायत में अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि घई ने अगस्त में उसे अपने आवास पर बुलाया और जबर्दस्ती उसका चुंबन लेने का प्रयास किया।
 
शिकायत में कहा गया है, ‘उन्होंने (घई) मुझे 6 अगस्त को अपने घर पर बुलाया। वहां लगभग 5 से 6 लोग थे। उन्होंने मुझसे पीठ और सिर की मालिश करने के लिए कहा। मेरे लिए यह चौंकाने वाली घटना थी, लेकिन 73 वर्षीय व्यक्ति के सम्मान के कारण, मैंने 3 से 5 मिनट तक उनके सिर की मालिश की और इसके बाद अपने हाथ धोने के लिए मैं वॉशरूम चली गई।’ 
 
इसमें कहा गया है कि घई इसके बाद उसके पीछे वॉशरूम तक आ गए और उसे एक अन्य कमरे में ले गए। उन्होंने कहा कि वह उससे कुछ बात करना चाहते हैं। शिकायत में कहा गया है, ‘उन्होंने मुझे करीब आने के लिए कहा, मुझे अपनी ओर खींच लिया और जबर्दस्ती मेरा चुंबन लेने का प्रयास किया।’ 
 
अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि उसने घई से कहा कि वह जाना चाहती है, लेकिन फिल्म निर्माता ने उसे चेतावनी दी कि यदि वह गई तो वह उसे फिल्म में लांच नहीं करेंगे। शिकायत में कहा गया है, ‘उन्होंने मुझसे कहा...जा के दिखा...तुम कहीं नहीं जाओगी और पूरी रात मेरे साथ रहोगी। नहीं तो मैं तुम्हे लांच नहीं करूंगा या तुम्हें स्टार नहीं बनाऊंगा।’
 
अभिनेत्री ने कहा कि वह इस घटना से 4 से 5 महीने पहले से घई को जानती थी। ‘उन्होंने मुझे पार्टियों के लिए अपने घर बुलाया और एक फिल्म में मुझे लांच करने का वादा किया।’ हाल में लेखिका महिमा कुकरेजा ने ट्वीटर पर एक महिला के साथ निजी बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए थे, जिसमें घई के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाए गए थे। 
 
घई ने इन आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि, ‘यह दु:खद है कि किसी की भी छवि को धूमिल करना एक फैशन बन गया है। मैं इस तरह के झूठे आरोपों को सिरे से खारिज करता हूं।’ 
ये भी पढ़ें
#Metoo: सैफ अली खान ने किया बड़ा खुलासा, 25 साल पहले मेरा भी उत्पीड़न हुआ