सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. metoo movement saif ali khan harassment case 25 years ago
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (19:49 IST)

#Metoo: सैफ अली खान ने किया बड़ा खुलासा, 25 साल पहले मेरा भी उत्पीड़न हुआ

#Metoo: सैफ अली खान ने किया बड़ा खुलासा, 25 साल पहले मेरा भी उत्पीड़न हुआ - metoo movement saif ali khan harassment case 25 years ago
बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई नामी लोग इस समय #Metoo कैंपेन के जरिए यौन उत्पीड़न के आरोप में फंस चुके हैं। बहुत से कलाकारों ने इस कैंपेन का समर्थन किया हैं। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने भी मी टू कैंपेन का समर्थन किया हैं। साथ ही उन्होंने 25 साल पहले अपने साथ हुए उत्पीड़न का भी खुलासा किया है हालांकि ये उत्पीड़न यौन शोषण नहीं था। 
 
 
सैफ अली ने कहा है कि वह मीटू कैंपेन तहत यौन उत्पीड़न की अपनी कहानियों को साझा करने वाली महिलाओं के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं क्योंकि वह उनकी उस पीड़ा को बखूबी समझते है, जिससे वे गुजरी हैं।
 
उन्होंने कहा कि अपने करियर में मैंने भी उत्पीड़न का सामना किया है, मगर यौन उत्पीड़न नहीं। मुझे 25 साल पहले सताया गया था। इसके बारे में सोचकर मुझे आज भी गुस्सा आता हैं। बहुत से लोग दूसरों को समझते नहीं हैं। दूसरों का दुख समझना बहुत मुश्किल है। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं क्योंकि आज ये जरूरी नहीं है। आज हमें महिलाओं का ध्यान रखने की जरूरत है।
 
सैफ ने कहा कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए भले ही वो पुराना मामला क्यों ना हो। लोग अपमानित हैं और उन्हें न्याय का इंतजार है। जो कुछ भी हुआ वो सही नहीं था। जिन्होंने महिलाओं का शोषण किया है उन्हें इसकी सजा भुगतनी होगी।
ये भी पढ़ें
बड़ा आसान है पासपोर्ट बनवाना, जानिए कैसे...