शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Congress spokesman's daughter, Threat, Arrest
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (17:01 IST)

कांग्रेस प्रवक्ता की बेटी को बलात्कार की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

कांग्रेस प्रवक्ता की बेटी को बलात्कार की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार - Congress spokesman's daughter, Threat, Arrest
अहमदाबाद/ मुंबई। मुंबई पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी को टि्वटर पर बलात्कार की धमकी देने वाले 36 वर्षीय एक व्यक्ति को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि गिरीश माहेश्वरी को बीती रात अहमदाबाद के पास बावला से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मुंबई लाया जा रहा और डिंडोसी अदालत में पेश किया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक निर्देश के बाद पुलिस ने टि्वटर यूजर '@ गिरिश 1605' के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। चतुर्वेदी की 10 साल की बेटी को बलात्कार की धमकी देने को लेकर उसके खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया था।
यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 509 (किसी महिला की गरिमा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से शब्द और हावभाव का इस्तेमाल), सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम तथा यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत उसके खिलाफ मंगलवार को एक मामला दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि इस सिलसिले में कांग्रेस प्रवक्ता ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रिलायंस जियो के फोन में रहेंगे धमाकेदार फीचर्स