शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. milind soman shares controversial nude throwback photo
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 मई 2020 (18:50 IST)

मिलिंद सोनम ने शेयर की 25 साल पुरानी विवादित तस्वीर, कपड़ों की जगह अजगर लपेटे आए नजर

मिलिंद सोनम ने शेयर की 25 साल पुरानी विवादित तस्वीर, कपड़ों की जगह अजगर लपेटे आए नजर - milind soman shares controversial nude throwback photo
मॉडलिंग की दुनिया पर राज कर चुके मिलिंद सोनम इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। 54 साल की उम्र में भी उन्होंने खुद को फिट रखा हुआ है। वह अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

 
बतौर मॉडल मिलिंद सोनम ने कई फोटोशूट किए लेकिन उनका एक न्यूड फोटोशूट ने तहलका मचा दिया था। यह फोटोशूट उन्होंने 25 साल पहले मॉडल मधु सप्रे के साथ की थी। तस्वीरें सामने आते ही दोनों विवादों में फंस गए थे। 
 
Photo : Instagram
अब मिलिंद ने यह थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, और इसकी वजह भी बताई है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘यह 25 साल पुरानी तस्वीर है, मुझे लगता है कि उस समय न सोशल मीडिया न इंटरनेट था। अगर आज के समय में यह रिलीज हुआ होता तो क्या रिएक्शन होता।’ 
 
 
बता दें कि यह न्यूड तस्वीर मिलिंद सोमन और मधु सप्रे ने एक एड के लिए शूट की थी। उनके शरीर से अजगर लिपटा हुआ था और दोनों से कुछ भी पहना नहीं था। उनपर अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज करते हुए मुंबई पुलिस ने वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। 
 
ये भी पढ़ें
बर्थडे के एक दिन पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लगा झटका, पत्नी ने मांगा तलाक