रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. happy birthday shivangi joshi struggle days
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 मई 2020 (17:44 IST)

Happy Birthday : जब शूटिंग सेट पर लोगों के ताने सुन फूट-फूट कर रोई थीं शिवांगी जोशी

Shivangi Joshi
छोटे पर्दे की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी 18 मई को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। शिवांगी जोशी टीवी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'ये रिश्ता है प्यार का' जैसे मशहूर टीवी शो से शिवांगी ने घर-घर में पहचान बनाई।

 
शिवांगी ने चंद सालों में ही जो फैन फॉलोइंग बना ली है वह सबके बस की बात नहीं। हालांकि आज से 6 साल पहले जब उन्होंने डेब्यू किया था तो उन्होंने लोगों की बहुत बेइज्जत करने वालीं बातें भी सुनी हैं। शिवांगी जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह उत्तराखंड से मुंबई पहुंची थी तब सेट पर कैसी लाइफ हुआ करती थी। 
शिवांगी जोशी का लोग सेट पर उनका खूब मजाक उड़ाया करते। चुभने वाली बातें बोलते। शिवांगी कई बार सेट पर लोगों के तानों के कारण फूट-फूट कर रोई भी थीं। शिवांगी के अनुसार जब वह पहली बार कैमरा फेस कर रही थीं तो उन्हें कई तरह की तकनीकी बातों की जानकारी नहीं थी जिस कारण खूब गलतियां होती थीं। 
 
शिवांगी ने बताया था जब उनका पहला शॉट था तो उन्हें कैमरा लुक देने के लिए कहा गया। उनका वह पहला दिन था, इसलिए नहीं मालूम था कि कैमरे में नहीं देखते। शिवांगी ने जैसे ही कैमरे में देखा तो डायरेक्टर ने शॉट कट कर दिया। बाद में सेट पर मौजूद लोग बातें बनाने लगे। कहने लगे, 'बच्ची है। कहां से ले आए? एक्टिंग तो आनी चाहिए।' किसी ने कहा कि सिर्फ शक्ल देखकर ले आए।' 
 
यह सब शिवांगी और उनकी मां ने सुना और शिवांगी बाद में खूब रोईं। हालांकि समय के साथ इस तरह की चीजें कम होती गईं। आज शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
lockdown husband wife joke : बेकार के खर्चे किसके,खतरनाक है जोक