शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sapna choudhary wedding dress photo viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 मई 2020 (16:10 IST)

लॉकडाउन में दुल्हन के जोड़े में छाईं सपना चौधरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ब्राइडल लुक

लॉकडाउन में दुल्हन के जोड़े में छाईं सपना चौधरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ब्राइडल लुक - sapna choudhary wedding dress photo viral
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी लॉकडाउन की वजह से अपने फैंस के बीच परफॉर्म तो नहीं कर पा रही हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बनी हुई हैं। उनके डांस वीडियो और फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

 
हाल ही में सपना चौधरी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी की ये तस्वीरें कहर बरपा रही हैं। 
 
सपना चौधरी को दुल्हन के जोड़े में देखकर फैंस ने पूछना शुरू कर दिया है कि क्या वह शादी करने जा रही हैं। लेकिन उनकी यह तस्वीरें एक फोटोशूट की है।
 
क्रीम कलर का लहंगा, बालों में गजरा और हैवी ज्वैलरी के साथ सपना इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं। सपना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'हर छोटा बदलाव बड़ी कमियाबी का हिस्सा होता है।'
 
बता दें कि सपना चौधरी के डांस के वीडियो लगातार धमाल मचा रहे हैं। लॉकडाउन में उनके गानों को खूब देखा जा रहा है। उनकी पुरानी डांस वीडियो लाइक और कमेंट करने के साथ ही जमकर शेयर हो रहे हैं। इससे सपना के पुराने डांस वीडियो भी ट्रेडिंग में आ गए हैं।
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान के साथ वायरल हुई इस स्टारकिड की बचपन की तस्वीर, आप पहचान नहीं पाएंगे