गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahid Afridi
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मई 2020 (13:33 IST)

शाहिद अफरीदी की बायोपिक: क्या टॉम क्रूज और आमिर खान करेंगे?

शाहिद अफरीदी की बायोपिक: क्या टॉम क्रूज और आमिर खान करेंगे? | Shahid Afridi | Aamir Khan | Tom Cruise
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की जुबां इन दिनों लंबी हो गई है और वे भारत के खिलाफ भी बयानबाजी करने से बाज नहीं आते हैं। 
 
मैदान पर अपने व्यवहार के लिए बदनाम रहे अफरीदी चाहते हैं कि उन पर बायोपिक बने। हालांकि मैदान में उन्होंने कोई बहुत बड़े कारनामे नहीं किए हैं। 
 
अफरीदी की ख्वाहिश है यदि उन पर बायोपिक बने तो दो भाषाओं में बने। एक उर्दू में और दूसरी अंग्रेजी में। 
 
दोनों बायोपिक के लिए दो अलग-अलग कलाकारों के नाम भी लिए हैं। यानी उन्होंने यह भी फैसला लिया है कि  यदि उन पर बायोपिक बने तो उसमें कौन कलाकार हों। 
 
अफरीदी का कहना है कि अंग्रेजी में बनने वाली बायोपिक में टॉम क्रूज उनकी भूमिका निभाए और उर्दू में बनने वाली बायोपिक में यह काम आमिर खान करें। 
 
बताइए, शाहिद अफरीदी ने कितने बड़े-बड़े ख्वाब देख लिए। अहम सवाल यह है कि यदि उन पर बायोपिक बनती भी है तो क्या आमिर खान और टॉम क्रूज जैसे कलाकार यह फिल्म करेंगे? खैर, मुंगेरीलाल बनने में क्या जाता है। 
 
वैसे अफरीदी ने एक फिल्‍म मैं हूं शाहिद अफरीदी में छोटा-सा किरदार निभाया था। फिल्‍म के अंत में वह स्‍क्रीन पर नजर आए थे। उन्होंने एक युवा को सलाह दी थी जो उनकी नकल की कोशिश करता है। 
ये भी पढ़ें
उर्वशी रौटेला ने की हॉटनेस की हदें पार, शेयर की बेडरूम तस्वीर