मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan and kiran rao attend last rites of his assistant amos
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 मई 2020 (17:44 IST)

असिस्टेंट अमोस पॉल के अंतिम संस्कार में पत्नी किरण राव के साथ शामिल हुए आमिर खान

Amos Paul
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के असिस्टेंट अमोस पॉल का निधन हो गया है। बीते मंगलवार उन्हें हार्ट अटैक आया था। अमोस पॉल करीब 25 सालों से आमिर खान के असिस्टेंट थे। अमोस के निधन के बाद आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव उनके अंतिम संस्कार में भी पहुंचे।

 
अमोस का 13 मई को अंतिम संस्कार किया गया। आमिर खान से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आमिर और किरण मास्क पहन अमोस पॉल की अंतिम विदाई में शामिल हुए। 
 

 
 
अमोस पॉल का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवड़ी इलाके में स्थित श्मशान भूमि में किया गया। आमिर के अलावा एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी अमोस पॉल के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची नजर आईं। 
 
बता दें आमिर से पहले आमोस रानी मुखर्जी को भी असिस्ट कर चुके थे। वहीं आमोस आमिर के लिए असिस्टेंट नहीं ,बल्कि घर के सदस्य जैसे थे। हाल ही में अमोस दादा बने थे। 
 
आमिर के दोस्त करीम हजी ने ये भी बताया कि आमोस काफी साधारण इंसान थे। वो दिल के बहुत अच्छे थे। मेहनती होने के साथ-साथ आमोस एक जिंदादिल इंसान भी थे। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। किसी ने सोचा नहीं था कि वह अचानक ऐसे चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि अमोस के निधन की खबर पाकर आमिर और किरण दोनों ही बहुत दुखी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
क्या लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार हुईं पूनम पांडे? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कही यह बात