शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. b praak will recreate the famous song achcha sila diya tune mere pyar ka
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 मई 2020 (15:30 IST)

बी प्राक अब इस हिट गाने को करेंगे रीक्रिएट

बी प्राक अब इस हिट गाने को करेंगे रीक्रिएट - b praak will recreate the famous song achcha sila diya tune mere pyar ka
पंजाबी सिंगर बी प्राक 90 के दशक का हिट गाना 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' के एक रीक्रिएटेड संस्करण के साथ आने के लिए तैयार हैं।

 
एक इंटरव्यू के दौरान बी प्राक ने कहा कि नया संस्करण मूल गीत से पूरी तरह से अलग है, क्योंकि उन्होंने इस गाने में केवल हुक लाइन ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ को बरकरार रखा है। 
उन्होंने कहा, हम 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' गाने के रीक्रिएटेड वर्जन पर काम कर रहे हैं। यह पूरी तरह से एक अलग गाना है। इस गाने में हमने केवल एक हुक लाइन को बरकरार रखा है। आगामी ट्रैक में नए तत्व हैं। 
 
बता दें कि अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ही बी प्राक के गाने ‘तेरी मिट्टी’ का तात्कालिक वर्जन रिलीज किया था। इस वर्जन को लोगों का खूब प्यार मिला। प्रैक ने गीतकार जानी के साथ मिलकर कई हिट गाने भी बनाए हैं। इस मशहूर सिंगर ने साल 2019 में बॉलीवुड में कदम रखा था।
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने ग्रेजुएट होने के बाद शुरू किया अपना बिजनेस, बॉयफ्रेंड ने यूं दी बधाई!