बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rana daggubati confirms relationship with miheeka bajaj
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 मई 2020 (15:13 IST)

जानिए कौन हैं मिहिका बजाज जिनसे राणा दग्गुबाती ने किया प्यार का इजहार

जानिए कौन हैं मिहिका बजाज जिनसे राणा दग्गुबाती ने किया प्यार का इजहार - rana daggubati confirms relationship with miheeka bajaj
साउथ स्टार और बाहुबली फेम एक्टर राणा दग्गुबाती ने गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। राणा दग्गुबाती ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने रिश्ते के बारे में जानकारी दी। उन्होंने गर्लफ्रेंड मिहिका के साथ खुद की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 
राणा के इस पोस्ट के बाद एक तरफ जहां उनके दोस्त और फैंस हैरान रह गए तो वहीं दूसरी ओर वो अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं। मिहीका के साथ राणा ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'और उसने हां कह दिया है।' 
 
तस्वीर में राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं। कमेंट कर फिल्‍म जगत से जुड़े लोग और उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।
 
हैदराबाद में जन्मी मिहिका बजाज एक इवेंट प्लानर हैं। उनका मुंबई में ड्यू ड्रॉप डिजाइन नाम से स्टूडियो हैं। हालांकि, अभी तक यह सामने नहीं आया है कि राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज कब तक शादी करेंगे। 
 
बता दें कि राणा दग्गुबाती तेलुगू और तमिल के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। साल 2011 में 'दम मारो दम' फिल्म से उन्होंने हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। इसके बाद वह फिल्म 'हाउसफउल 4', 'द गाजी अटैक' और 'बेबी' में नजर आ चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कोरोना वॉरियर्स की मदद को आगे आए फरहान अख्तर, दान की पीपीई किट्स