रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. freddy daruwala father found corona positive bmc sealed his bungalow
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 मई 2020 (12:17 IST)

एक्टर फ्रेडी दारूवाला के पिता निकले कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने सील किया बंगला

एक्टर फ्रेडी दारूवाला के पिता निकले कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने सील किया बंगला - freddy daruwala father found corona positive bmc sealed his bungalow
बॉलीवुड एक्टर फ्रेडी दारूवाला के पिता को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उनके पिता 67 वर्ष के हैं और उन्हें 'होम आइसोलेशन' में रखा गया है। इसके साथ ही उनके बंगले को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) सील कर दिया गया है।

 
इस बात की पुष्टि खुद फ्रेडी ने की है। उन्होंने कहा, 'मेरे पिताजी में बुखार और शरीर में दर्द जैसे मौसमी लक्षण दिखाई दे रहे थे। इसलिए हमने इसे हल्के में लिया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए हमने जब तीन-चार दिन बाद जांच कराया तो, वह कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले। डॉक्टर्स ने उन्हें घर में ही आइसोलेट रहने की सलाह दी है। 
फ्रेडी दारूवाला ने कहा कि होम आइसोलेशन में कोई समस्या नहीं है, क्योंकि बंगले में कई कमरे हैं। हालांकि, वह अपने 15 महीने के बेटे इवान के बारे में चिंतित है। 
 
बता दें कि फ्रेडी दारुवाला अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'हॉलीडे: अ सोलजर नेवर ऑफ ड्यूटी' में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा इसके अलावा वो कमांडो 2, रेस 3 और फोर्स 2 जैसे फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
धर्मेंद्र के घर आया नया मेहमान, वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी