गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. poonam pandey denied that she was arrested for violating lockdown rules shared video
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 मई 2020 (17:59 IST)

क्या लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार हुईं पूनम पांडे? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कही यह बात

क्या लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार हुईं पूनम पांडे? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कही यह बात - poonam pandey denied that she was arrested for violating lockdown rules shared video
एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे बीते दिनों लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में घिर गई थीं। खबर आई थी कि लॉकडाउन के नियमों धज्जियां उड़ाकर पूनम पांडे कार से अपने बॉयफ्रेंड के साथ मरीन ड्राइन पर घूमने निकली थीं, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 
अब पूनम पांडे ने एक वीडियो पोस्ट कर इन खबरों का खंडन किया है। इस वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं। उन्होंने इस वीडियो के जरिये अपने फैंस को पूरी सच्चाई बताई और ये भी कहा कि वो बिल्कुल ठीक है और घर पर हैं। 
 
पूनम पांडे ने अपना ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, 'दोस्‍तों मैंने सुना है मुझे अरेस्‍ट कर लिया गया है, जबकि मैंने पिछली रात मूवी मैराथन किया है।' पूनम अपने इस वीडियो में कहती हुई नजर आ रही हैं, मैंने पिछली रात तीन फिल्‍में एक साथ देखीं। इसमें काफी मजा आया।
 
मुझे पिछली रात से ही फोन आ रहे हैं कि मैं गिरफ्तार हो गई हूं और मैंने ऐसा खबरों में भी पढ़ा है। दोस्‍तों मेरी चिंता मत करो मैं अपने घर में हूं और बहुत आराम से हूं। आप सब को प्‍यार। 
 
बता दें कि खबरें आ रही थी कि पूनम पांडे और उनके उनके बॉयफ्रेंड सैम अहमद को रविवार को बिना वजह बाहर घूमने पर गिरफ्तार किया गया था। मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उनके ऊपर आईपीसी की धारा 188, 269 और 51(B) के तहत मामला दर्ज किया। 
 
ये भी पढ़ें
‘प्यार करोना’ और ‘तेरे बिना’ के बाद तीसरे गाने की तैयारी में सलमान खान?