शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan throwback photo with sanjay dutt daughter trishala goes viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 मई 2020 (16:13 IST)

शाहरुख खान के साथ वायरल हुई इस स्टारकिड की बचपन की तस्वीर, आप पहचान नहीं पाएंगे

Shahrukh Khan
लॉकडाउन के कारण बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है, और वे लगातार फैंस के साथ अपनी कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। बीते दिन ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस तस्वीर में दीपिका आमिर खान के साथ दिख रही थी।

 
अब एक और स्टारकिड ने अपने बचपन की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं। ये कोई और नहीं बल्कि संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त हैं। जो अपने नाना-नानी के साथ अमेरिका में रहती है।
 
इस थ्रोबैक तस्वीर को खुद त्रिशाला ने ही साझा किया है और वो काफी खुश नजर आ रही हैं। त्रिशाला ने इसको पोस्ट करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है।
 
त्रिशाला ने कैप्शन में लिखा, मुझे तो याद भी नहीं यह फोटो कब की है और कब ली गई थी। शायद 90 के दशक की है।' इस तस्वीर में त्रिशाला दत्त को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। 
 
बता दें कि त्रिशाला फिल्मी दुनिया से एकदम दूर रहती हैं। वह अमेरिका में ही जॉब करती हैं और इसके साथ ही वो मॉडलिंग में भी हाथ आजमाती है।