शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Khan to relaunch Zayed Khan: as a father, it is my duty to make a film for him
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मई 2020 (16:14 IST)

जायेद खान को रीलॉन्च करेंगे संजय खान, बोले- पिता होने के नाते मेरा फर्ज

जायेद खान को रीलॉन्च करेंगे संजय खान, बोले- पिता होने के नाते मेरा फर्ज - Sanjay Khan to relaunch Zayed Khan: as a father, it is my duty to make a film for him
अभिनेता जायेद खान एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, जायेद के पिता संजय खान उन्हें रीलॉन्च करना चाहते हैं। संजय अपने बेटे के साथ 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की बायोपिक बनाने की योजना बना रहे हैं।

यह फिल्म एक वॉर ड्रामा होगी, जो शहीद की कहानी बयां करेगी, जिसने अपने देश पर अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी। पहली बार जायेद को निर्देशित करने के बारे में बात करते हुए संजय ने बताया, “वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं। एक पिता होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं उनके लिए एक फिल्म बनाऊं। फिल्म में दर्शक उन्हें रीडिस्कवर करेंगे।”



उन्होंने आगे बताया, “मैं स्क्रिप्ट पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं क्योंकि मैं इसे विश्वसनीय बनाना चाहता हूं। मैं भारतीय सेना की बहादुरी को दिखाना चाहता हूं, कि वे कैसे पर्याप्त तोपों और उपकरणों के बावजूद लड़े।”

बता दें, जायेद ने 2003 में आई फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें फराह खान की 2004 की फिल्म ‘मैं हूं न’ से पहचान मिली। फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार शाहरुख खान नजर आए थे। फिल्मी पर्दे पर वे आखिरी बार 2015 की फिल्म ‘शराफत गई तेल लेने’ में नजर आए थे। इसके अलावा वे 2017 में टीवी शो ‘हासिल’ भी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में कंगना रनौट ने लिखी कविता, फैंस को सुनाएंगी अपनी आवाज में