गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nawazuddin siddiqui wife alia siddiqui demands divorce by sending legal notice
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मई 2020 (19:30 IST)

बर्थडे के एक दिन पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लगा झटका, पत्नी ने मांगा तलाक

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
19 मई को फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्मदिन है। वे जन्मदिन पर अपने उत्तर प्रदेश स्थित गांव पहुंच गए हैं। उनकी कोरोना की जांच की गई जो कि निगेटिव आई है। वे क्वारंटाइन में हैं। 
 
बर्थडे के एक दिन पहले उनके जश्न में खलल पड़ा है। उनकी पत्नी आलिया ने कानूनी नोटिस भेज कर नवाजुद्दीन से तलाक मांगा है। साथ ही तलाक के बाद मेंटेनेंस की भी मांग कर डाली है। 
 
चूंकि लॉकडाउन है और इस कारण पोस्ट के द्वारा नोटिस नहीं भेजा जा सकता इसलिए ईमेल और व्हाट्सएप के जरिये यह बात नवाजुद्दीन तक पहुंचाई गई है और अब उनके जवाब का इंतजार है। 
 
2009 में की थी लव मैरिज
नवाजुद्दीन और आलिया ने 2009 में शादी की थी। आलिया का वास्तविक नाम अंजना आनंद किशोर पांडे था जिसे बदल कर उन्होंने आलिया कर लिया था। अब उन्होंने आलिया से बदल कर अंजना कर लिया है। 
 
बताया जा रहा है कि शादी के एक वर्ष बाद ही दोनों में खटपट शुरू हो गई थी और अब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। आलिया के मुताबिक अब तलाक के सिवाय कोई चारा उनके पास नहीं है। दोनों की एक नौ साल की बेटी शौरा सिद्दीकी और पांच साल का बेटा है। 
 
क्या है तलाक की वजह? 
आलिया का कहना है कि वक्त आने पर वे खुलासा करेंगी और अभी सही वक्त नहीं है। लेकिन आलिया ने इशारा जरूर दिया है कि समस्या बहुत गंभीर है और एक नहीं कई समस्याएं हैं जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। 
 
पहली शादी भी टूट चुकी है नवाजुद्दीन की
आलिया के साथ नवाजुद्दीन की यह दूसरी शादी है। इसके पहले उन्होंने शीबा नामक युवती से विवाह किया था। यह विवाह नवाज ने अपनी मां के कहने पर किया था। यह शादी महज कुछ महीने टिक पाई और नवाजुद्दीन और शीबा ने तलाक ले लिया। इसके बाद अंजना से नवाजुद्दीन का रोमांस शुरू हुआ। कई वर्षों तक चलने के बाद उन्होंने शादी की। 
ये भी पढ़ें
कोरोना काल के बाद कैसे शूट होंगे इंटीमेट सीन्स, मेकर्स ने कही ये बात...