• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Marjaavaan has a Healthy weekend at box office, Finds patronage from mass markets
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 नवंबर 2019 (12:47 IST)

Box Office : मरजावां ने पहले वीकेंड पर किया 24.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन

मरजावां
सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर बनाई गई फिल्म 'मरजावां' भले ही अच्छी फिल्म पसंद करने वालों को नापसंद रही हो, लेकिन जिस टारगेट ऑडियंस के लिए यह बनाई गई है उसने इसे पसंद किया गया है। 
 
यह फिल्म देश के भीतरी इलाकों के सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर ऑडियंस के लिए बनाई गई है और वहां पर फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन बड़े शहरों और प्रीमियम मल्टीप्लेक्सेस में फिल्म का प्रदर्शन साधारण है। 
 
फिल्म ने शुक्रवार 7.03 करोड़ रुपये, शनिवार 7.21 करोड़ रुपये और रविवार को 10.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले सप्ताह में फिल्म 24.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है। 
 
सोमवार के कलेक्शन तय करेंगे कि फिल्म कितना आगे जाती है, वैसे अब तक जो रिस्पांस मिला है वो फिल्म के लिए अच्छा है। फिल्म का निर्देशन मिलाप ज़वेरी ने किया है। तारा सुतारिया, रकुलप्रीत सिंह, रवि किशन और रितेश देशमुख फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : अनिल कपूर ने बताई सलमान खान की सबसे बुरी आदत