बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan first look poster of laal singh chaddha release
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 नवंबर 2019 (11:40 IST)

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज | aamir khan first look poster of laal singh chaddha release
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म से आमिर खान ने अपने लुक को रिवील कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है।

 
फिल्म के फर्स्ट लुक में आमिर खान सरदार के गेटअप में नजर आ रहे हैं। आमिर खान पोस्टर में एक ट्रेन की सवारी करते दिख रहे हैं। इस दौरान आमिर खान के चेहरे पर एक बड़ी ही प्यारी सी स्माइल देखने को मिल रही है।
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए आमिर खान ने लिखा, 'सत श्री अकाल जी, मेरा नाम लाल... लाल सिंह चड्ढा।' आमिर खान की इस अपकमिंग फिल्म के पोस्टर पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।
 
इस फिल्म में आमिर के अलावा एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं बीते दिनों ही खबर आई थी कि फिल्म में मोना सिंह भी अहम किरदार में नजर आएंगी।
 
बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर ने हाल ही में चंडीगढ़ में फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग शुरू की है। आमिर की यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई रॉबर्ट जेमेकिस की ऑस्कर विजेता फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिन्दी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स और रॉबिन राइट मुख्य किरदारों में थे। 
 
वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर आमिर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित यह फिल्म साल 2020 के क्रिसमस पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : सलमान खान ने ली माहिरा की क्लास, कहा जब तुम पैदा हुई थी तो क्या तुम्हारी मां 12 साल की थी