रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bigg Boss 13, Salman Khan, Siddharth Shukla, Mahira Khan, Colors TV
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 नवंबर 2019 (11:53 IST)

Bigg Boss 13 : सलमान खान ने ली माहिरा की क्लास, कहा जब तुम पैदा हुई थी तो क्या तुम्हारी मां 12 साल की थी

Bigg Boss 13 : सलमान खान ने ली माहिरा की क्लास, कहा जब तुम पैदा हुई थी तो क्या तुम्हारी मां 12 साल की थी - Bigg Boss 13, Salman Khan, Siddharth Shukla, Mahira Khan, Colors TV
बिग बॉस 13 के प्रतियोगियों की यह खासियत है कि झगड़े में बोली गई बात वे भूल जाते हैं और सलमान के सामने यह जानते हुए भी मुकर जाते हैं कि घर में डेढ़ सौ से ज्यादा कैमरे लगे हैं जो उनकी हर हरकत को कैद कर रहे हैं। 
माहिरा ने इससे इंकार कर दिया कि उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को 'बुड्ढा' कहा, जबकि यह बात उन्होंने एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार कही। साथ ही यह भी कहा कि उनकी मां उम्र में तो सिद्धार्थ से भी 4 साल छोटी हैं। 
 
वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस बात पर माहिरा की क्लास ले डाली। सलमान ने कहा कि सिद्धार्थ की उम्र 38 साल हैं और उन्हें तुम बुड्ढा-बुड्ढा कह रही हो। इस हिसाब से तो उम तुम्हारे परदादा हुए। 
 
सलमान ने माहिरा से कहा कि तुम कहती हो कि तुम्हारी मां सिद्धार्थ से 4 साल छोटी हैं। सिद्धार्थ ठहरे 38 के, तुम्हारी मां की उम्र हुई 34 वर्ष, माहिरा की उम्र है 22 वर्ष, उस हिसाब से तो माहिरा का जब जन्म हुआ तब उनकी मां की उम्र 12 साल थी। 
 
सलमान के इस गणित से माहिरा चकरा गईं और कहने लगी कि ऐसा नहीं था। मैं जब पैदा हुई थीं तब मेरी मां 16 वर्ष की थी। किसी तरह से माहिरा अपनी गर्दन छुड़ाते नजर आईं, लेकिन सलमान ने वो डोज़ तो दे ही डाला जिसे वे तैयार कर लाए थे। 
 
गौरतलब है कि माहिरा और सिद्धार्थ शुक्ला में बिलकुल भी नहीं बनती है। आए दिन वे लड़ते रहते हैं। लेकिन माहिरा ने हाल ही में कहा है कि अब सिद्धार्थ का व्यवहार सुधर रहा है। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान और शेरा का रिश्ता हुआ 25 साल का, भाईजान ने शेयर की तस्वीर तो यह बोले शेरा