बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan complete 25 year with shera and share a photo bodyguard also replied
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 नवंबर 2019 (12:12 IST)

सलमान खान और शेरा का रिश्ता हुआ 25 साल का, भाईजान ने शेयर की तस्वीर तो यह बोले शेरा

सलमान खान और शेरा का रिश्ता हुआ 25 साल का, भाईजान ने शेयर की तस्वीर तो यह बोले शेरा | salman khan complete 25 year with shera and share a photo bodyguard also replied
सलमान खान के साथ हमेशा उनका साया बनकर रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा खुद भी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं। शेरा को सलमान खान के साथ रहते हुए 25 साल हो गए हैं। जैसे-जैसे ये रिश्ता पुराना होता गया इसमें उतनी ही मजबूती आती गई। अब इसकी 25वीं सालगिरह पर सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेरा के तस्वीर फोटो शेयर करके 25 साल के साथ के बारे में बताया है। सलमान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- '25 साल और अभी भी मजबूत है।'
तस्वीर में सलमान और शेरा साथ खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों ने बीइंग स्ट्रोंग लिखी टी-शर्ट पहन रखी है। सलमान के तस्वीर शेयर करने के बाद शेरा ने भी इस तस्वीर को रीशेयर करते हुए शुक्रिया अदा किया है। 
 
शेरा ने लिखा, 'मालिक सलमान खान... यह मेरे मरने तक मजबूत रहेगा।' सलमान और शेरा की यह तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। दोनों के बीच के इस मजबूत रिश्ते की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
 
शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को सिक्योरिटी देने के बदले शेरा साल के करीब 2 करोड़ लेते हैं यानी बतौर फीस उन्हें करीब 16 लाख रुपये महीने के मिलते हैं।
ये भी पढ़ें
अष्ट भैरव : उज्जैन में कहां-कहां विराजित हैं काल भैरव, जानिए उनका मूल स्थान