रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kalki koechlin says an unexpected pregnancy and do not want to marriage just because i am pregnant
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 नवंबर 2019 (11:10 IST)

कल्कि कोचलिन थीं अपनी प्रेग्नेंसी से अनजान, बिन शादी के बनने जा रही हैं मां

कल्कि कोचलिन थीं अपनी प्रेग्नेंसी से अनजान, बिन शादी के बनने जा रही हैं मां | kalki koechlin says an unexpected pregnancy and do not want to marriage just because i am pregnant
बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में कल्कि ने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ बातें बताई हैं।


कल्कि को‍चलिन ने बताया कि शुरुआत के दो महीने तक उन्हें खुद के प्रेग्नेंट होने का पता ही नहीं था, लेकिन जब उन्होंने अपने अजन्मे बच्चे की पहली बार दिल की धड़कन सुनी तो वह रोमांचित हो गईं। गर्भावस्था की तिमाही काफी खराब रही, लेकिन अब सब कुछ सही है।
 
कल्कि ने अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के बारे में भी बात की। कल्कि ने कहा- 'हमें शादी से कोई गुरेज नहीं है, लेकिन हम सिर्फ इसलिए शादी नहीं करना चाहते कि मैं प्रेग्नेंट हूं।'
 
अगर कभी हमारे बच्चे के दस्तावेजों, नौकरशाही और स्कूल पंजीकरण के लिए जरूरी होता, तो हम इस पर विचार करेंगे। लेकिन जब हमारी रोमांटिक प्रतिबद्धताओं की बात आती है, तो हमारे पास एक-दूसरे से पर्याप्त मान्यता है, और हमारे परिवार भी है।

कल्कि ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उन्हें जब अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उनका पहला रिएक्शन क्या था? कल्कि ने कहा था, मैं शॉक्ड थी कि ये कैसा हो गया? हमने से सब प्लान नहीं किया था। मैंने इसके बाद एक और टेस्ट कराया जिसके बाद ये कंफर्म हुआ कि हां मैं सच में प्रेग्नेंट हूं। फिर मैं बहुत खुश थी।
 
कल्कि लंबे वक्त से इजराइली शास्त्रीय पियानो वादक गाय हर्शबर्ग को डेट कर रही हैं। कल्कि ने गाय हर्शबर्ग के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए उनके साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था। वह और उनके बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग बच्चे के स्वागत के लिए काफी उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज