शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mardaani villain vishal jethwa on playing loverboy in new video
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (14:22 IST)

'मर्दानी' के विलेन विशाल जेठवा का दिखेगा रोमांटिक अंदाज, म्यूजिक वीडियो में आएंगे नजर

'मर्दानी' के विलेन विशाल जेठवा का दिखेगा रोमांटिक अंदाज, म्यूजिक वीडियो में आएंगे नजर - mardaani villain vishal jethwa on playing loverboy in new video
युवा बॉलीवुड अभिनेता विशाल जेठवा ने रानी मुखर्जी अभिनीत मर्दानी में खतरनाक विलेन के रूप में अपने शानदार अभिनय के लिए सुर्खियां एवं पुरस्कार प्राप्त किए। बॉलीवुड में विशाल का प्रवेश ब्लॉकबस्टर के साथ हुआ और वो अपने अगले प्रोजेक्ट से हम सभी को एक बार फिर अचंभित करें, इससे पहले वो एक नए म्यूज़िक वीडियो में रोमांटिक किरदार निभा रहे हैं।
 
तेरी मिट्टी फेम के अकरो प्रैवो मुखर्जी ने एक मधुर सिंगल 'धत' गाया है और विशाल इस वीडियो में आकर्षक प्रेमी के किरदार में हैं।
 
विशाल ने बताया, जब इस म्यूजिक वीडियो के लिए अरको दा मेरे पास आए, तो मैं फौरन तैयार हो गया क्योंकि अरको दा एक बहुत प्रतिष्ठित सिंगर-साँग राइटर और म्यूज़िक कंपोजर हैं। मैं उनके कंपोज़िशंस तेरी मिट्टी एवं नज्म नज्म का बहुत बड़ा फैन हूं। जब मैंने संगीत सुना, तो यह मुझे बहुत पसंद आया। यह बहुत मीठा, रोमांटिक गाना है।
 
उन्होंने कहा, जब मुझे पता चला कि इस गाने का कॉन्सेप्ट रेट्रो है और मैं एक रोमांटिक लड़के का किरदार निभाऊंगा, तो मैंने फौरन यह अवसर स्वीकार कर लिया क्योंकि मैंने इससे पहले स्क्रीन पर कोई रोमांटिक किरदार नहीं निभाया है। मुझे लगा कि यह कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण होगा। 
यह गाना और इसके लिरिक्स मुझसे और मेरे परिवार से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए हैं और मुझे यह बहुत पसंद है। इसलिए मैंने यह गाना करने का निर्णय लिया और मैं चाहता था कि मर्दानी 2 के बाद दर्शक मुझे एक अलग अवतार में देखें।
 
विशाल ऑन-स्क्रीन रोमांटिक हीरो का किरदार निभाने के और ज्यादा अवसर चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं यह पसंद करता हूं। हालांकि मैं चाहे पॉज़िटिव किरदार निभाऊं या निगेटिव, मैं सदैव खुद को चुनौती देना चाहता हूं, ताकि मैं इस किरदार के साथ पूरा न्याय कर सकूं। मैं मर्दानी 2 में अपने किरदार को मिले स्नेह व सराहना के लिए आभारी हूं।
विशाल 'धत' में ऑन स्क्रीन एक संध्या का प्रेमगीत गा रहे हैं। कवे कहते हैं कि मर्दानी 2 में एक आदतन अपराधी का किरदार निभाने के बाद उनके लिए यह एक उत्तम परिवर्तन है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बहुत ताजगीभरा परिवर्तन था क्योंकि मैंने मर्दानी में एक नकारात्मक किरदार निभाया था। मैं इस म्यूज़िक वीडियो में सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित था। मर्दानी 2 में मेरे किरदार और इस म्यूज़िक वीडियो में मेरे किरदार में काफी अंतर है। इस म्यूज़िक वीडियो को शूट करना बहुत मजेदार था और मुझे विश्वास है कि दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना मजा मुझे इसे बनाने में आया।’’
ये भी पढ़ें
'सुपर डांसर चैप्टर 4' की जज गीता कपूर बोलीं- कंटेस्टेंट्स की अपनी ग्रोथ के लिए ईमानदारी से फीडबैक देना जरूरी