गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj bajpayee film bhaiyya ji first look poster out
Last Modified: गुरुवार, 14 मार्च 2024 (17:12 IST)

मनोज बाजपेयी की नई फिल्म भैया जी का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

फिल्म 'भैजा जी' से मनोज बाजपेयी बतौर निर्माता भी डेब्यू करने जा रहे

manoj bajpayee film bhaiyya ji first look poster out - manoj bajpayee film bhaiyya ji first look poster out
Film Bhaiyya Ji: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। वह हर फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'जोरम' रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब मनोज बाजपेयी की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है। 
 
मनोज बाजपेयी अब‍ फिल्म 'भैया जी' में नजर आने वाले हैं। मनोज ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।
 
पोस्टर में मनोज बाजपेयी ठेठ गांव वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। वे कुर्ता-धोती और गमछा लिए हुए दिख रहे हैं साथ ही उनके मुंह में सिगरेट है। एक्टर के माथे पर खून की एक लकीर भी है।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा, आ गये है वो! भैयाजी 24 मई को सिनेमाघरों में। टीजर 20 मार्च को दोपहर 2:42 बजे रिलीज़ होगा।
 
फिल्म 'भैजा जी' से मनोज बाजपेयी बतौर निर्माता भी डेब्यू करने जा रहे हैं। मनोज के साथ उनकी पत्नी शबाना भी इस फिल्म की निर्माता है। 
 
ये भी पढ़ें
South Vs Bollywood कल्चर पर अल्लू अर्जुन बोले- हम सभी भाइयों की तरह...