शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mandira bedi remembers late husband raj kaushal on wedding anniversary
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (12:20 IST)

'वेलेंटाइन डे' पर मंदिरा बेदी को आई अपने दिवंगत पति की याद, बोलीं- आज हमारी शादी की 23वीं सालगिरह होती...

'वेलेंटाइन डे' पर मंदिरा बेदी को आई अपने दिवंगत पति की याद, बोलीं- आज हमारी शादी की 23वीं सालगिरह होती... - mandira bedi remembers late husband raj kaushal on wedding anniversary
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का बीते साल जून में निधन हो गया था। वेलेंटाइन डे के दिन मंदिरा बेदी ने अपने दिवंगत पति राज कौशल को याद किया है। 14 फरवरी मंदिरा बेदी के लिए बेहद खास है क्योंकि इसी दिन वह राज संग शादी के बंधन में बंधी थीं।

 
शादी की सालगिरह पर मंदिरा बेदी ने अपने पति संग तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। इन तस्वीरों में दुल्हन के जोड़े में सजी मंदिरा बेदी पति राज कौशल संग नजर आ रही हैं। दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। 
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मंदिरा बेदी ने लिखा, 'आज हमारी शादी की 23वीं सालगिरह होती।' इसके साथ उन्होंने टूटे हुए दिल वाला इमोजी बनाया है और हैशटैग में #ValentinesDay लिखा है।
 
बता दें कि 30 जून 2021 को 49 साल की उम्र में राज कौशल का हार्ट अटैक की वजह से अचानक निधन हो गया था। मंदिरा और राज के दो बच्चे है, जिनका नाम तारा और वीर है।
 
ये भी पढ़ें
मुंबई में भी विसर्जित की गई लता मंगेशकर की अस्थियां