सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nupur sanon and nawazuddin siddiqui working together in noorani chehra
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (10:49 IST)

म्यूजिक वीडियो में धमाका करने के बाद बॉलीवुड डेब्यू करेंगी नुपुर सेनन

Nupur Sanon
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। नुपुर सेनन, अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी है।

 
बताया जा रहा है कि नुपुर एक पंजाबी फिल्म के हिन्दी रीमेक से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी। इस फिल्म में नुपुर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
 
बताया जा रहा है कि यह फिल्म 'काला शाह काला' की रीमेक है और इसे अस्थायी रूप से 'नूरानी चेहरा' नाम दिया गया है. फिल्म की तैयारी शुरू हो गई है और फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियो, वाइल्ड रिवर पिक्चर्स और पल्प फिक्शन एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है।
 
सोशल मीडिया पर नूपुर सेनन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक झलक इस बात का साफ संकेत है कि ये दोनों फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। नवाजुद्दीन ने नुपुर संग एक तसवीर शेयर की है जिसमें दोनों मुस्कुराते दिख रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
वैलेंटाइन डे स्पेशल : मोस्ट रोमांटिक मूवीज़