शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakhi sawant separated from her husband ritesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (10:24 IST)

वेलेंटाइन डे से पहले पति रितेश से अलग हुईं राखी सावंत, बोलीं- मेरा दिल टूट गया...

Rakhi Sawant
ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। बीते काफी समय से वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में राखी 'बिग बॉस 15' में नजर आई थीं। शो में राखी ने अपने पति रितेश को सबसे इंट्रोड्यूस करवाकर सभी को चौंका दिया था।

 
बीते दिनों राखी सावंत ने रितेश को अपना अच्छा दोस्त बताया था। अब उन्होंने पति रितेश से अलग होने का ऐलान कर दिया है। राखी वेलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले पति से अलग हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। 
 
राखी सावंत ने लिखा, मेरे दोस्त और प्रियजनों से मैं कहना चाहती हूं कि मैं और रितेश अब अलग हो रहे हैं क्योंकि बिग बॉस के घर में काफी कुछ हुआ और कुछ चीजें ऐसी थीं जो कंट्रोल नहीं हो सकीं। इसलिए हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है।
 
उन्होंने लिखा, मुझे ये सोचकर बहुत अजीब लग रहा है कि मुझे ये सब वेलेंटाइन डे से ठीक पहले बताना पड़ रहा है। मेरा दिल टूट गया है। मगर निर्णय लेना जरूरी था। मैं रितेश को आगे के जीवन के लिए ढेर सारी बधाई देती हूं। साथ ही मैं खुद भी अब अपने आगे के करियर पर फोकस करना चाहती हूं। मैं खुद के जीवन को समय देना चाहती हूं। मैं एक खुशहाल जीवन जीना चाहती हूं।
 
बता दें कि राखी सावंत ने साल 2019 में खुलासा किया था कि उन्होंने एक एनआईआर बिजनेसमैन रितेश के साथ गुपचुप शादी कर ली है। हालांकि, उन्होंने कभी अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया था। बिग बॉस 15 में राखी ने अपने पति रितेश संग एंट्री कर सभी को चौंका दिया था।
 
ये भी पढ़ें
Valentine Day Special : बॉलीवुड की 'प्यार' डूबी खास जोड़ियां